/newsnation/media/media_files/2025/05/04/JWoIAHpTXvBVlVMakcct.jpg)
IPL 2025: जोस बटलर को हटाकर इस खिलाड़ी 14 करोड़ देना राजस्थान रॉयल्स को पड़ रहा है भारी, हर मैच में कर रहा निराश (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों का जब रिटेंशन हो रहा था. उस समय राजस्थान रॉयल्स ने अपने सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक जोस बटलर को रिलीज कर दिया था. उनकी जगह टीम ने 14 करोड़ में अपने साथ एक युवा बल्लेबाज को इस उम्मीद में जोड़ा था कि वो बटलर जैसा ही कमाल करेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ये खिलाड़ी आरआर को हर मैच में निराश कर रहा है. केकेआर के खिलाफ मैच में भी ये खिलाड़ी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गया.
14 करोड़ देना पड़ा भारी
आरआर ने रिटेंशन के समय जोस बटलर को रिलीज कर दिया था. ये एक हैरानी भरा फैसला था. लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी फैंस को तब हुई थी जब ध्रुव जुरेल को टीम ने 14 करोड़ में रिटेन किया था. जुरेल का आईपीएल या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वैसा प्रदर्शन नहीं रहा है. इसलिए उनके लिए 14 करोड़ काफी अधिक लगे. शायद इतनी मोटी रकम के दबाव में वे बिखर भी गए हैं और उनका प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित रहा है.
सिर्फ 1 अर्धशतक
जुरेल ने आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी की थी और 70 रन की पारी पहले मैच में खेली थी लेकिन इसके बाद लगातार मौकों के बाद भी उनका बल्ला रन नहीं उगल रहा है. 4 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले जुरेल इस सीजन में 12 मैचों की 11 पारियों में 31.13 की औसत से 249 रन ही बना सके हैं. उनसे इससे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने लगातार निराश किया है. आरआर प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.
उधर आग उगल रहा बटलर का बल्ला
जोस बटलर को मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में खरीदा था. बटलर आरआर की तरह ही जीटी के लिए भी कमाल कर रहे हैं. वे इस सीजन 10 मैचों की 10 पारियों में 470 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 78.33 रहा है और स्ट्राइक रेट 1699.06 रहा है. बटलर 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. बटलर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीटी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें-Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'तूफान मचा दे, मैं तेरे साथ हूं', विराट कोहली के समर्थन ने RCB के इस खिलाड़ी को बना दिया मैच विनर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कौन है ये ऑलराउंडर जिसे पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान से बुलाया, PBKS की बदल सकता है किस्मत