Advertisment

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन के लिए बना ली है स्पेशल स्ट्रैटजी, 41 करोड़ में मिल खरीद लेगी मैच विनर्स

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे कम पैसे लेकर उतरने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है. लेकिन, उसने एक स्पेशल स्ट्रैटजी बना ली है, जिससे वह सस्ते में ही पूरी टीम तैयार कर लेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RR IPL 2025 mega auction

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने मिले हुए अपने 120 करोड़ रुपये में से आधे से अधिक पैसे खर्च कर दिए. फ्रेंचाइजी ने 6 प्लेयर्स को रिटेन किया और कोर टीम को बरकरार रखा. लेकिन, परेशानी की बात ये है कि अब RR के पर्स में सिर्फ 41 करोड़ रुपये है और इसी में उन्हें पूरी टीम तैयार करनी है. इसके लिए राजस्थान ने एक स्पेशल स्ट्रैटजी बना ली है, जिससे वह एक फुल स्ट्रेंथ टीम तैयार कर लेगी.

RR ने कोर टीम को रखा है बरकरार

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 ही टीमों ने 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है. राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उसमें संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा का नाम शामिल है. 6 प्लेयर्स को रिटेन करने के कारण अब टीम के पास कोई RTM भी नहीं बचा है.

राजस्थान के पास बचे हैं सिर्फ 41 करोड़ रुपये

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिटेंशन में ही 120 करोड़ में से 79 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. अब टीम के पास 41 रुपये की पर्स वैल्यू बची रह गई है. जाहिर तौर पर इतने कम पर्स में एक अच्छी टीम तैयार करना राजस्थान के लिए एक बड़ा टास्क होने वाला है. मगर, टीम के पास शानदार थिंक टैंक है, जो इतने कम पैसे में भी एक अच्छी टीम बनाने की काबिलियत रखता है.

क्या होगी राजस्थान रॉयल्स की स्ट्रैटजी?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के पास पहले से ही 6 खिलाड़ी मौजूद हैं, जो लगभग अपने-अपने क्षेत्र में टीम के लिए बेस्ट करेंगे. इसलिए इस टीम को कोर टीम बनाने में संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. अब लेकिन, पूरी टीम तैयार करने के लिए राजस्थान अंडररेटेड प्लेयर्स पर बोली लगाती नजर आ सकती है.

नीलामी में 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. ऐसे में जब बाकी की टीमें हाईप्रोफाइल प्लेयर्स पर निशाना साधेंगी, तब राजस्थान अंडररेटेड लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को खरीदने की ओर देखेगी और बड़ी ही आसानी से अपनी टीम तैयार कर लेगी.

उदाहरण के लिए ऐसे समझिए, जब नीलामी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मिचेल स्टार्क और भी कई स्टार तेज गेंदबाज उतर रहे हैं, तो जाहिर तौर पर टी नटराजन, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी RR को सस्ते में मिल सकते हैं. हालांकि, राजस्थान अपने स्टार जोस बटलर को भी वापस खरीदने के बारे में सोच सकती है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अंडररेटेड पेसर को खरीदने के लिए नीलामी में भिड़ेंगी टीमें, फेंकता है बुमराह जैसी खतरनाक यॉर्कर!

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment
Advertisment
Advertisment