Advertisment

IPL 2025: ये हैं 3 कारण, जिनकी वजह से राजस्थान रॉयल्स में किसी कीमत पर नहीं जाएंगे ऋषभ पंत

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल है. वह राजस्थान रॉयल्स में किसी कीमत में नहीं जाने वाले.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rishabh pant sanju samson ipl 2025 mega auction

rishabh pant sanju samson ipl 2025 mega auction

Advertisment

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल हैं. इसमें स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2 करोड़ की बेस प्राइज रखी है. जाहिर तौर पर पंत को खरीदने के लिए कई टीमें रेस में आएंगी. इस बीच खबरें आ रही हैं कि राजस्थान रॉयल्स भी पंत पर निशाना साध सकती है. लेकिन, हम आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिससे आप ये अंदाजा लगा पाएंगे कि राजस्थान की टीम किसी भी सूरत में पंत के पीछे नहीं जाएगी. 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान नहीं लगाएगी ऋषभ पंत पर बोली

1- विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन हैं RR के पास

पिछले 4 सालों से संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कैप्टेंसी में भले ही टीम ने ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है. इतना ही नहीं संजू एक अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और उनके रहते RR को किसी दूसरे विकेटकीपर की जरूरत नहीं है. इसलिए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि राजस्थान को फिलहाल कैप्टन और विकेटकीपर दोनों की ही जरूरत नहीं है. नतीजन, वह ऋषभ पंत के पीछे नहीं जाने वाले.

2- बैकअप विकेटकीपर को 14 करोड़ में किया है रिटेन

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर हैं और उनके बैकअप के तौर पर ध्रुव जुरेल भी टीम में मौजूद हैं. जुरेल को राजस्थान ने 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है, तो जाहिर सी बात है कि वह उनका पूरा फायदा उठाना चाहेगी. इस युवा खिलाड़ी ने पिछले सीजनों में अपनी फिनिशिंग एबिलिटी से राजस्थान के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया है. 

3- बड़े नाम का प्रेशर

राजस्थान रॉयल्स अगर ऋषभ पंत को खरीदकर अपने साथ जोड़ भी लेती है, तो उनके लिए पंत को प्लेइंग-इलेवन में फिट करना मुश्किल हो जाएगा. इतना ही नहीं पंत जैसे कद के खिलाड़ी को अंतिम ग्यारह से बाहर भी नहीं बैठाया जा सकता है. इसलिए राजस्थान पंत के नाम पर बोली लगाने से बचेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 24 साल के धाकड़ खिलाड़ी को रिलीज करना RCB को पड़ा भारी, ठोक दिया तिहरा शतक

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में होंगे 2 मार्की सेट, जानें एक सेट में कितने खिलाड़ी होंगे शामिल?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 2 भारतीय पेसर्स पर निशाना साधेगी गुजरात टायटंस, बातचीत हो गई शुरू!

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment