RR Sanju Samson IPL 2023 : आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में कुछ ही समय बाकी है. 31 मार्च को पहला मुकाबला CSK और GT के बीच खेला जाएगा. एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी होंगे, दूसरी तरह हार्दिक पांड्या. आईपीएल फैंस इस मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन काफी सारी बातें नई देखने को मिलेंगी. जहां बड़ी टीमें अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेंगी वहीं दूसरी टीमें अपनी कमजोरी को दूर करके आईपीएल ट्रॉफी पर निगाहें गड़ाए रखेंगी.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतना चाहेगी. साल 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके बाद से टीम ट्रॉफी के करीब तो गई लेकिन उसे अपने नाम नहीं कर पाई. साल 2023 का आईपीएल राजस्थान के लिए खास हो सकता है. खास इसलिए क्योंकि टीम ने मिनी ऑक्शन में वो सभी तरकश अपने पास रखे हैं जो टीम को बेहतर बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: On This Day: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी जिसे देख झूम उठा था पूरा देश
कप्तान संजू सैमसन चाहेंगे कि इस बार कोई भी कमी जीत के लिए रह जाए. क्योंकि अब नहीं तो फिर कभी नहीं. टीम के पास शानदार सलामी जोड़ी मौजूद है. वहीं मध्यक्रम में ऐसे बल्लेबाज है जो मैच को बनाने के साथ-साथ तेजी से रन भी बना सकते हैं. साथ में वह सभी गेंदबाज हैं जो विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को आउट करने का माद्दा रखते हैं.
RR संभावित प्लेइंग इलेवन:
जोस बटलर (wk), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बाोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
RR IPL 2023 Team :
विकेटकीपर: संजू सैमसन, जोस बटलर (इंग्लैंड), ध्रुव जुरेल, कुणाल राठौर, डोनोवन फरेरा (दक्षिण अफ्रीका)
बल्लेबाज: शिमरोन हेटमायर (वेस्ट इंडीज), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जो रूट (इंग्लैंड)
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, अब्दुल पी ए, आकाश वशिष्ठ, जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), केसी करिअप्पा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैककॉय (वेस्टइंडीज), प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, मुरुगन अश्विन, एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया), केएम आसिफ