Advertisment

RR vs PBKS : गुवाहाटी की पिच पर किसे मिलेगी मदद? बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या गेंदबाज करेंगे पलटवार

RR vs PBKS Guwahati Pitch Report : गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलेगी? IPL 2024 में इस मैदान पर पहला मैच होने वाला है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
RR vs PBKS Guwahati Pitch Report

RR vs PBKS Guwahati Pitch Report :( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

RR vs PBKS Guwahati Pitch Report : आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये स्टेडियम राजस्थान का सेकेंड होम है और इस सीजन अब तक यहां एक भी मैच नहीं खेला गया है. मगर, अब राजस्थान बचे हुए दोनों ही मैच इसी स्टेडियम में खेलेगी. ऐसे में आइए आपको RR vs PBKS मैच से पहले बताते हैं कि बरसपारा स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलती है?

बारसपारा स्टेडियम में किसकी मदद करेगी पिच?

RR vs PBKS के बीच अहम मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान का विकेट ट्रेडिशनली थोड़ा स्लो होता है. हालांकि, भारत की अन्य पिचों की तरह यहां भी बल्लेबाजों के अनुकूल पिच रहने की संभावना है.

इस वेन्यू पर अभी तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जहां औसत स्कोर 161 रन रहा है. हालांकि, IPL रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो बरसापारा स्टेडियम में अब तक 2 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. मगर, पिच पर नमी आ सकती है, जो दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा पहुंचा सकती है. बता दें, इस स्टेडियम में 37 हजार 800 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाने वाला है. अब अगर 15 मई को गुवाहाटी के मौसम पर गौर करें, तो बारिश के चांसेस तो हैं, लेकिन काफी कम. ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, रात को 17% बारिश की उम्मीद है. हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. तापमान 36 से 26 डिग्री तक रह सकता है. ह्यूमिडिटी 55% से 81% तक रह सकती है. इस मैदान पर आईपीएल 2024 में खेला जाने वाला पहला मुकाबला है. ऐसे में लोकल क्राउड काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे

Source : Sports Desk

rajasthan-royals rajasthan royals vs punjab kings guwahati barsapara stadium pitch guwahati barsapara stadium rajasthan royals vs punjab kings pitch report guwahati barsapara stadium pitch update guwahati pitch update राजस्थान बनाम पंजाब पिच रिपोर्ट राजस्
Advertisment
Advertisment