IPL 2020 से SRH बाहर, लेकिन खास क्‍लब में शामिल हुए स्‍पिनर राशिद खान 

सनराइजर्स हैदराबाद बेशक आईपीएल 2020 से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसके अफगानी लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस सीजन में एक रन से कम देते हुए विकेट हासिल किए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Rashid Khan

Rashid Khan ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद बेशक आईपीएल 2020 से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसके अफगानी लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस सीजन में एक रन से कम देते हुए विकेट हासिल किए हैं. राशिद खान ने इस सीजन में 20 विकेट लिए हैं और वह उन खास गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक सीजन में 15 या उससे अधिक विकेट लिए हैं और इसके लिए लगभग एक रन ही खर्च किए हैं. 

यह भी पढ़ें : अब अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख सकेंगे लाइव क्रिकेट मैच, जानिए कौन से मैच आएंगे

इस सीजन में राशिद का इकोनॉमी रेट 5.37 रहा है और इस मामले में अब तक इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं. राशिद खान 2013 के बाद से पहले ऐसे गेंदबादज हैं, जिन्होंने अपना इकोनॉमी रेट 6 रन से कम रखते हुए 15 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं.  कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई स्पिनर सुनीन नरेन ने 2013 सीजन में 5.46 के इकोनॉमी रेट के साथ 22 विकेट हासिल किए थे जबकि इसी सीजन में डेस स्टेन ने 5.66 के औसत से 19 विकेट अपनी झोली में डाले थे.
साल 2011 में राहुल शर्मा ने भी 5.46 के इकोनॉमी रेट के साथ 16 विकेट लिए थे और इसी साल लसिथ मलिंगा ने 5.95 के इकोनॉमी रेट से 28 विकेट चटकाए थे. भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुम्बले जो कि अभी किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं, ने 2009 में 5.86 के इकोनॉमी रेट से कुल 21 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें : IPL 2020 Final : मुंबई बनाम दिल्‍ली, आंकड़ों में जानिए कौन सी टीम है भारी 

इस बीच खबर ये भी आ रही है कि इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब ससेक्स ने टी-20 ब्लास्ट के अगले सीजन के लिए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में शामिल किया है. टी-20 में विश्व के नंबर-1 गेंदबाज राशिद ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल-13 का समापन किया है. आईपीएल में उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे. राशिद खान ने कहा कि मैं 2021 ब्लास्ट में ससेक्स के साथ दोबारा खेलने को तैयार हूं. मैं 2018 से जब से यहां आया हूं तब से यह मेरे लिए दूसरे घर के जैसा रहा है. मैं 2021 में दोबारा टीम के साथ खेलने को तैयार हूं और उम्मीद करता हूं कि हम अपने वफादार समर्थकों के सामने जल्दी खेलेंगे.

यह भी पढ़ें : IPL Final से पहले रोहित शर्मा ने दी अच्‍छी खबर, जानिए ट्रेंट बोल्‍ट का अपडेट 

पिछली बार जब राशिद खान ससेक्स के साथ खेले थे तो टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी. उन्होंने क्लब के 18 मैचों में 24 विकेट लिए थे. ससेक्स के टी-20 कोच जेम्स कर्टले ने कहा कि अगले सीजन के लिए राशिद को टीम में लाना शानदार रहा है. वह मेरी टीम की सूची में रहते हैं. अगले साल ससेक्स के लिए उनका खेलना शानदार होगा.

Source : IANS

srh sunrisers-hyderabad ipl-2020 rashid khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment