Rashid Khan Net Worth : गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. पहले गेंदबाजी से दम दिखाया और फिर बल्ले से तो मानो MI के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं. भले ही राशिद अपनी तूफानी बैटिंग से GT को जीत ना दिला पाए हो, लेकिन उन्होंने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया. चारों ओर राशिद की चर्चा हो रही है. तो आइए इस बीच हम आपको बताते हैं कि इस अफगान प्लेयर की नेटवर्थ कितनी है और किन-किन जरियों से वो कमाई करते हैं...
Rashid Khan को अफगान बोर्ड देता है सबसे अधिक सैलरी
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर Rashid Khan की फैन फॉलोइंग हर देश में है और भारत में तो उन्हें खासा प्यार मिलता है. इस खिलाड़ी के पास दौलत शौहरत सब है. नेट वर्थ की बात करें, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राशिद को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड सालाना 72.82 लाख रुपये सैलरी के रूप में देता है. वह अपने देश के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, राशिद की कुल नेटवर्थ लगभग $2.4 million (197,415,120.00) है.
IPL से कमा चुके हैं अब तक 70 करोड़ रुपये
Rashid Khan ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था, तब हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में साथ रखा. राशिद 2021 तक SRH का हिस्सा रहे, जहां से उन्हें टोटल 40 करोड़ रुपये सैलरी मिली. इसके बाद IPL 2022 में गुजरात टाइटंस ने राशिद को 15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. अब तक 2 सीजन मिलाकर Rashid Khan को GT ने 30 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दिए होंगे. राशिद IPL, PSL सहित कई टी20 लीगों में हिस्सा लेते हैं, जहां से वह सालाना करोड़ों में कमाई करते हैं. जिस तरह राशिद का कद विश्व क्रिकेट में बढ़ रहा है, उसी तरह उनकी नेट वर्थ भी बढ़ती जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी की एमसस धोनी IPL में CSK से मौजूदा समय में 12 करोड़ सैलरी लेते हैं, जबकि राशिद को GT 15 करोड़ देती है.
विज्ञापन से भी है कमाई
राशिद खान सौरव गांगुली और शेन वॉटसन के साथ क्रिकेट फैंटसी My11Circle के लिए युवा चेहरा थे. उन्होंने मॉन्स्टर एनर्जी, SG, LevelUp11 और PAYNTR क्रिकेट को भी प्रमोट किया है. Rashid Khan ने भी कुछ साल पहले प्यूमा के लिए विज्ञापन किया था.
लग्जरी
अफगानिस्तान के जलादाबाद में राशिद का आलीशान घर है. राशिद अपने 6 भाइयों और 4 बहनों के साथ रहते हैं. Rashid Khan के पास लैंड रोवर वोग और टोयोटा फॉर्च्यूनर नाम की कुछ कारें हैं. उन्होंने फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर के पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए अपनी सबसे महंगी कार, मित्सुबिशी आउटलैंडर PHEV की नीलामी की थी.
HIGHLIGHTS
- हर सीजन GT से 15 करोड़ लेते हैं राशिद
- राशिद हैं अफगानिस्तान के सबसे महंगे क्रिकेटर
- अफगानिस्तान में है आलीशान घर