/newsnation/media/media_files/2025/04/09/qrdKRJUWGs5PHE4gCyH5.jpg)
IPL 2025: राशिद खान का नो लूक शॉट नहीं आया काम, यशस्वी जायसवाल के शानदार कैच ने कर दिया काम तमाम
GT vs RR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग अपने अनोखे शॉट के लिए जानी जाती है. इस लीग में बल्लेबाज ऐसे शॉट खेलते हुए दिख जाते हैं जो अपने आप में नए होते हैं. बल्लेबाज कोई भी हो सकता है. सूर्यकुमार यादव भी और राशिद खान भी. इन शॉट्स का बल्लेबाजों को कभी कभी फायदा होता है तो कभी कभी नुकसान. जी हां, गुजरात टाइटंस और आरआर के बीच खेले गए मैच में राशिद खान ने नो लूक शॉट खेला लेकिन उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
जायसवाल ने पकड़ा शानदार कैच
राशिद (Rashid Khan) गुजरात की पारी के दौरान राशिद खान 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे और क्रीज पर उतरते ही विपक्षी गेंदबाजों पर टूट पड़े. राशिद ने 4 गेंद पर 1 छक्का और 1 चौका लगाते हुए 12 रन बनाए. अपनी चौथी गेंद पर उन्होंने नो लुक शॉट खेला. उन्हें बाउंड्री की उम्मीद थी लेकिन पास खड़े यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने उतना ही बेहरतरीन कैच पकड़ उन्हें वापस भेज दिया. ये तुषार देशपांडे की गेंद थी.
A NO LOOK SHOT FROM RASHID KHAN.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 9, 2025
- Yashasvi Jaiswal takes a stunner of it. 😲pic.twitter.com/Jb9u6AtOPa
सुदर्शन की शानदार पारी
आरआर ने टॉस जीतकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गेंदबाजी चुनी थी. जीटी के लिए साई सुदर्शन ने 82 रन की शानदार पारी खेली. 53 गेंद की इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा जोश बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 और राहुल तेवतिया ने 24 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए.
ऐसी रही आरआर की गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला जरुर किया था लेकिन वे जीटी को छोटे स्कोर पर नहीं रोक सके. आर्चर एकमात्र गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए. बाकी गेंदबाजों को विकेट मिले लेकिन वे महंगे रहे. तुषार देशपांडे और एम थिक्षाणा को 2-2 विकेट मिले. संदीप शर्मा को भी 1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'बेस्ट हमेशा बाउंस बैक करता है', GT vs RR मैच में जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी का मुरीद हुआ दिग्गज गेंदबाज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स नहीं है प्रियांश आर्य की फेवरेट टीम, इस टीम की तरफ से खेलना चाहते थे
ये भी पढ़ें- IPL 2025: GT vs RR मैच में राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, बाहर हुआ धाकड़ गेंदबाज