Ravi Shastri Birthday Special : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री इन दिनों कमेंट्री में कमाल कर रहे हैं. अपनी आवाज का जादू चलाने वाले रवि शास्त्री ने अपने क्रिकेट करियर में भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं हैं. वह 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, जिसने ट्रॉफी जीती थी. लेकिन, आज शास्त्री के 62वें जन्मदिन पर आपको उनके करियर का एक खास रिकॉर्ड बताते हैं. ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि शास्त्री ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं...
रवि शास्त्री ने कब लगाए थे 6 छक्के?
रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को महाराष्ट्र के मुंबई के मुंबई में हुआ. शास्त्री की गिनती अपने समय के बेहतरीन ऑलरांउर्स में होती है. उन्होंने क्रिकेट करियर के दौरान काफी उपलब्धियां हासिल कीं. जब भी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने की बात होती है, तो सभी के जहन में सीधे युवराज सिंह का ख्याल आता है. युवी ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ये कारनामा किया था. लेकिन, आपको बता दें शास्त्री सालों पहले ही एक डोमेस्टिक मैच में ये कारनामा किया था.
जी हां, रवि शास्त्री ने 1985 में लगातार 6 सिक्स लगाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. उन्होंने बाम्बे और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे फर्स्ट क्लास मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर तिलक राज की गेंद पर 6 छक्के लगाए थे.
शास्त्री की कोचिंग में भारत का प्रदर्शन रहा शानदार
30 साल की उम्र में संन्यास लेने वाले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी भी संभाली है. शास्त्री साल 2014 में टीम इंडिया के निदेशक बने थे. वहीं, 2017 में अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच हुए विवाद के बाद शास्त्री को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया. उनकी कोचिंग में भारत ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचते हुए उनके ही घर पर 2 बार हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम की थी. विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते थे. हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद शास्त्री ने कोचिंग छोड़ दी.
रवि शास्त्री का करियर
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट मैचों में 11 शतकों की मदद से 3830 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए टेस्ट मैचों में 151 विकेट भी अपने नाम किए हैं. वहीं, 150 वनडे मैचों में उन्होंने 3108 रन बनाए थे और 129 विकेट हासिल किए थे.
Source : Sports Desk