WTC 2023 FINAL में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत का 10 सालों का ICC ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में भारत की इस हार का पोस्टमार्टम हो रहा. कोई कप्तानी को गलत ठहरा रहा है, तो कोई बैटिंग में कमी निकाल रहा है. इसी बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
बड़े मैचों की तैयारी के लिए मिलना चाहिए वक्त
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में मिली हार के बाद रवि रोहित शर्मा ने बयान देते हुए कहा था कि ऐसे मुकाबलों के लिए कम से कम 20 से 25 दिन तैयारियों के लिए मिलने चाहिए. जबकि IPL 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मैच खेलना था. मगर, अब कैप्टन के बयान पर पूर्व मुख्य रवि शास्त्री ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह सारी चीजें खिलाड़ियों पर निर्भर करती हैं कि उन्हें क्या चुनना है. शास्त्री ने कहा,
"बिजी शेड्यूल के बीच अब ऐसा नहीं होने वाला है कि आप किसी सीरीज की तैयारी के लिए 20 से 21 दिन का समय निकाल सके. साल 2021 में आखिरी बार ऐसा देखने को मिला था, जब इंडिया 3 हफ्ते पहले ही इंग्लैंड दौरे पर पहुंचकर तैयारी करने लगी थी. इसका हमें फायदा भी हुआ और हम उस सीरीज में 2-1 से आगे रहे थे."
ये भी पढ़ें : चैरिटी में करोड़ों देते हैं संजू सैमसन, वजह जान उनके फैन हो जाएंगे आप
इंग्लैंड पहुंचकर की थी भारत ने तैयारी
टीम इंडिया ने 2021-22 में जब इंग्लैंड का दौरा किया था, तब वह लगभग एक महीने पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई थी. इंग्लिश परिस्थितियों में अच्छी तरह ढ़लने के बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी. शास्त्री ने आगे कहा,
"ऐसा इसी कारण हो पाया है क्योंकि उस समय IPL को कोरोना की वजह से आगे बढ़ा दिया गया था. इस वजह से हम इंग्लैंड पहले ही पहुंच गए थे. हमें आज के समय के अनुसार रहना होगा. अगर हमें ऐसे फाइनल मुकाबलों के लिए 20 दिन पहले से तैयारी करनी है तो हमें आईपीएल को छोड़ना पड़ेगा. लेकिन यह सभी चीजें खिलाड़ियों पर निर्भर करती हैं. जिनको इसपर फैसला लेना है."
बताते चलें, आईपीएल 2023 के खत्म होने के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना था. इस बड़े मैच की तैयारी के लिए भारतीय टीम को पूरा वक्त नहीं मिल सका. कहीं ना कहीं ये एक बड़ी वजह रही की टीम इंडिया को इस बड़े मैच में हार का सामना करना पड़ा.