Advertisment

Ravindra Jadeja के विकेट पर बवाल, 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' की वजह से हुए आउट, IPL इतिहास में पहले भी हो चुका है ऐसा

Obstructing The Field : रवींद्र जडेजा आईपीएल के इतिहास में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' के जरिए आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. सबसे पहले टूर्नामेंट में 2 और खिलाड़ी इस नियम का शिकार बन चुके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja Obstructing Out

Ravindra Jadeja Obstructing Out ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Ravindra Jadeja Obstructing The Field In IPL : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 61वां मैच खेला गया. इस मैच को चेन्नई ने 5 विकेट से अपने नाम किया. वहीं इसी मैच में CSK के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार होकर आउट हो गए. जडेजा आईपीएल के इतिहास में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' यानी फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. तो आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास में किन-किन खिलाड़ियों ने 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' की वजह से अपना विकेट गंवा चुका है. 

CSK vs RR के मैच की दूसरी पारी दौरान जडेजा 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार बने थे. दरअसल 15वें ओवर में जडेजा दूसरा रन चुराने के चक्कर अपने विकेट गंवा बैठे. Ravindra Jadeja को रनआउट करने के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने स्टंप पर थ्रो मारना चाहा, लेकिन जडेजा इस दौरान स्टंप की लाइन में आ गए और गेंद सीधा उन्हें लग गई. इसके बाद संजू ने आउट के लिए अपील की और थर्ड अंपायर ने चेक करने के बाद जडेजा को 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' के तहत आउट करार दिया. 

जडेजा से पहले ये दो खिलाड़ी हुए 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार 

आईपीएल के इतिहास में यूसुफ पठान 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का सबसे पहले शिकार होने वाले खिलाड़ी बने थे. आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पठान केकेआर के लिए खेल रहे थे. इस मैच में यूसुफ पठान को इस नियन के तहत आउट करार दिया गया था. 

इसके बाद अमित मिश्रा आईपीएल 2019 में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में इस नियम के तहत आउट करार दिए गए थे. अब आईपीएल 2024 में जडेजा इस तरह आउट होने वाले टूर्नामेंट के तीसेरे खिलाड़ी बने. 

आईपीएल में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार हुए बल्लेबाज

यूसुफ़ पठान (KKR) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, रांची, 2013
अमित मिश्रा (डीसी) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वाइजैग, 2019
रवींद्र जडेजा (सीएसके) बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2024.

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 आईपीएल IPL 2024 Ravindra Jadeja CSK vs RR CSK vs RR IPL 2024 Obstructing The Field Ravindra Jadeja Obstructing Out Ravindra Jadeja Obstructing The Field Obstructing The Field wicket in IPL what is Obstructing The Field ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड क
Advertisment
Advertisment
Advertisment