IPL 2023 : आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल बैन झेलने के बाद वापसी की थी. दोनों टीमों को मैच फिक्सिंग में पकड़ा गया था जिसके बाद उन पर दो साल का बैन लगाया गया था. इस मैच फिक्सिंग के बाद गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर मैच में किसी भी एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन बैन झेलने और किरकिरी होने के बाद एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने उस सीजन जबरदस्त वापसी की थी और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. टीम के लिए इससे अच्छी वापसी कोई और नहीं हो सकती थी. हालांकि इसके बाद टीम एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: अपनी पुरानी टीम से जुड़े क्रिस गेल और डीविलियर्स, RCB ने मज्जेदार अंदाज में लिखा कैप्शन
सीजन 2022 में जडेजा को लेकर आया विवाद
इसके बाद साल 2022 के आईपीएल में धोनी के साथ टीम ने एक एक्सपेरिमेंट किया. धोनी की जगह जडेजा को कप्तान बनाया गया. टीम की यही सोच थी कि धोनी के बाद जडेजा ही टीम को संभालते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि जडेजा टेस्ट में फेल हो गए. वो करिश्मा नहीं कर सके जो धोनी ने साल 2008 से किया हुआ था. टीम को बीच आईपीएल में धोनी की तरफ रुख करना पड़ा. ये ही बात जडेजा को ठीक नहीं लगी.
साल 2023 में किसी और टीम के साथ जुड़ने वाले थे जडेजा
विवाद के बाद ऐसी भी खबरें आनी शुरू हो गईं थीं कि सीजन 2023 में जडेजा चेन्नई को छोड़कर किसी दूसरी टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि आईपीएल 2023 से पहले धोनी ने जडेजा के साथ काफी समय बिताया. जो भी समस्या थीं उन्हें दूर किया गया. फिर कहीं जाकर जडेजा ने अपना फैसला बदला.
आईपीएल 2023 में रहेगा प्रेशर
आईपीएल 2023 की बात करें तो जडेजा के ऊपर इस सीजन बहुत प्रेशर रहेगा कि कमाल का खेल दिखाएं. पिछले सीजन जडेजा फ्लॉप रहे थे. साथ में कप्तानी भी ठीक से नहीं कर सके थे. इस सीजन एक बार फिर से अपने आप को साबित ये ऑलराउंडर करना चाहेगा.