Advertisment

IPL 2025: ऑक्शन में इस धुरंधर ऑलराउंडर के लिए RCB और MI में दिख सकती है जंग, गेंद और बल्ले से मचाता है आतंक

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ऑलराउंडर के लिए बड़ी जंग देखने को मिल सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 mega auction

IPL 2025: ऑक्शन में इस धुरंधर ऑलराउंडर के लिए RCB और MI में दिख सकती है जंग

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले मेगा नीलामी होनी है. इस नीलामी के बाद सभी 10 टीमे नए रुप में नजर आएंगी. नीलामी से पहले जहां कुछ खिलाड़ी रिटेन होंगे वहीं अधिकांश खिलाड़ी इस मेगा ऑक्शन में आएंगे. टी 20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स की अहमियत बेहद ज्यादा होती है. इसी वजह से आगामी ऑक्शन में ऑलराउंडर्स की मांग रहने वाली है. एक बेहद खतरनाक ऑलराउंडर के लिए आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच ऑक्शन में कड़ी जंग दिख सकती है.

खतरनाक ऑलराउंडर के लिए आमने सामने होगी RCB और MI

रिपोर्टों के मुताबिक आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में आरसीबी और मुंबई इंडियंस तगड़े ऑलराउंडर्स पर नजर रखने वाले हैं और इस कड़ी में उनके रडार पर हैं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर मार्क्स स्टॉयनिस. इस खिलाड़ी के लिए दोनों ही टीमों के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है.

पिछले साल जड़ा था शतक, फिर भी रिटेन नहीं

मार्क्स स्टॉयनिस फिलहाल एलएसजी का हिस्सा हैं लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक उन्हें आईपीएल 2025 के लिए टीम रिटेन नहीं कर रही है.  स्टॉयनिस का प्रदर्शन पिछले साल शानदार रहा था. सीएसके जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने लखनऊ को मैच जितवाया था. इसके बावजूद उन्हें रिटेंशन न मिलना काफी हैरान करने वाला है. हालांकि ये तय है कि नीलानी में वे धमाल करेंगे.

करियर पर नजर 

मार्क्स स्टॉयनिस ने पिछले सीजन एलएसजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 14 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 388 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 4  विकेट झटके थे. अगर उनके पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो 96 मैच में 1 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1866 रन बनाने के अलावा वे 43 विकेट ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने कर दिया था खेल, हार्दिक की तरह गुजरात के इस बड़े खिलाड़ी पर डाल चुकी थी डोरे, GT ने ऐसे फेल किया MI का प्लान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG ने केएल राहुल के साथ कर दिया बड़ा खेल! 18 करोड़ में इस विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर चौंकाया

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर ग्लेन मैक्सवेल को किया था ब्लॉक, इस हरकत से थे नाराज, IPL 2025 के रिटेंशन से पहले हुआ खुलासा

IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi rcb marcus stoinis IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment