IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से शुरू होने से चंद दिनों पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने मुंबई की घरेलू टीम के हेड कोच ओमकार साल्वी को अपना फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. हालांकि, खुद फ्रेंचाइजी ने अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मगर क्रिकेट के गलियारों में ये खबर फैल चुकी है कि RCB ने नीलामी से पहले ओमकार साल्वी को अपने साथ जोड़ा है.
RCB ने साल्वे को जोड़ा साथ
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने दल को और मजबूत बना लिया है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट में मुंबई के एक दिग्गज को जोड़ा है. खबरों की मानें, तो RCB ने मुंबई के मौजूदा हेड कोच ओमकार साल्वी को इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 संस्करण के लिए अपने तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है.
मार्च में घरेलू सीज़न के समापन के बाद साल्वी विराट कोहली की आईपीएल टीम में भूमिका निभाएंगे. उनके नेतृत्व में मुंबई की टीम ने मार्च में 2023-24 रणजी ट्रॉफी और फिर अक्टूबर में ईरानी कप जीता था.
🚨 Attention, 12th Man Army! The Mega Auction is almost here, and the #EchoesOfFans contest is heating up!🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 17, 2024
Building a strong Indian core is always a key to success, and we need your expert opinion on 2️⃣ very important questions to make those decisions count! 🏏💪
Head to… pic.twitter.com/6iiStMBV1I
KKR के सहायक कोच के रूप में कर चुके हैं काम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से जुड़ने से पहले ओमकार साल्वी कोलकाता नाइट राइडर्स में सहायक गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके भाई आविष्कार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हैं और पंजाब के मुख्य कोच थे (उन्होंने पिछले सीजन में उनके नेतृत्व में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीती थी).
मुंबई को बना चुके हैं चैंपियन
ओमकार साल्वी भले ही लो प्रोफाइल कोच हो, लेकिन घरेलू स्तर पर उनकी उपलब्धियां काफी हैं. साल्वी 2023-24 सीजन से पहले मुंबई के हेड कोच के रूप में जुड़े और उन्होंने आते ही मुंबई को 42वीं रणजी ट्रॉफी जिताई. 8 सालों बाद यह मुंबई का पहला रणजी खिताब था और एमसीए ने बाद में साल्वी को एक और सीजन के लिए बरकरार रखने का फैसला किया. इतना ही नहीं फिर उनके अंडर में मुंबई ने 27 साल बाद ईरानी कप जीता.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 अफगान खिलाड़ियों की है हाई डिमांड, टीमों के बीच होगी बिडिंग वॉर!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खतरनाक फिनिशर्स के लिए होगी बिडिंग वॉर, आखिरी बॉल पर भी पलट देते हैं रिजल्ट!