IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी और अब अपकमिंग मेगा ऑक्शन की स्ट्रैटजी मेकिंग में जुट गई हैं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज हुए एक विदेशी प्लेयर को खरीदने की तैयारी में है, क्योंकि वह एक तरह से उनका लोकल बॉय है.
RCB के निशाने पर लोकल बॉय
चेन्नई सुपर किंग्स ने कीवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र को रिलीज करके ऑक्शन का रास्ता दिखाया है. जाहिर तौर पर 24 वर्षीय इस खिलाड़ी पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगने वाली हैं. इसमें आरसीबी वो टीम होगी, जो इस खिलाड़ी के पीछे जाएगी और हर हाल में उसे खरीदकर अपने साथ जोड़ सकती है.
भले ही रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड से हैं और उनकी राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन रचिन के तार भारत और खासतौर पर बेंगलुरु से जुड़े हुए हैं. असल में, रचिन के दादा-दादी आज भी बेंगलुरु में ही रहते हैं, जिससे बेंगलुरु का क्राउड उन्हें काफी प्यार देता है.
रचिन रवींद्र का दिखा था जलवा
2024 में रचिन रविंद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहते हुए आईपीएल डेब्यू किया. इस खिलाड़ी ने 10 मुकाबले खेले, जिसमें 160.87 की तूफानी स्ट्राइक रेट की मदद से 222 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया. 12 छक्के और 22 चौके उनके बल्ले से निकले. वह शानदार फील्डर भी हैं, क्योंकि उन्होंने इन 10 मैचों में 8 कैच लिए.
RCB को है ओपनर की जरूरत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की तलाश होगी. हमने IPL 2024 में देखा था कि रचिन रविंद्र ने CSK के लिए ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब यदि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी उन्हें खरीददती है, तो वो फाफ डु प्लेसिस की कमी पूरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में उतरे हैं ये 5 बेस्ट कैप्टेंसी ऑप्शन वाले दिग्गज, 30 करोड़ की भी लगेगी बोली!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन के लिए चाहकर भी RTM नहीं यूज कर पाएगी मुंबई इंडियंस, BCCI का ये नियम है वजह