Advertisment

IPL 2024 : लगातार 6 मैच हारने के बाद भी क्या प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB? यहां समझें समीकरण

Royal Challengers Bengaluru Scenario For Playoffs In IPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं? आइए आपको टीम के सिनैरियो के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
rcb playoffs

rcb playoffs( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Royal Challengers Bengaluru Scenario For Playoffs In IPL 2024 : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम बेहद खराब फॉर्म में है. ईडेन-गार्डेन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब हर फैन के मन में सवाल है कि क्या बेंगलुरु अभी भी प्लेऑफ की रेस में है? या फिर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. तो आइए आपको समीकरण बताते हैं, जिससे आपको मालूम चल जाएगा कि अब ये टीम अंतिम चार में पहुंच पाएगी या नहीं...

अब प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2024 में अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में उसे हार मिली है और सिर्फ एक मैच जीता है. केकेआर के खिलाफ टीम को लगातार 6वीं हार का सामना करना पड़ा. RCB प्वॉइंट्स टेबल पर 2 अंक लेकर 10वें यानि सबसे आखिरी पायदान पर है. इस टीम के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो चुका है. असल में, पिछले 2 सीजन, जिसमें 10  टीमों ने हिस्सा लिया, हमने देखा कि 16 अंकों के साथ भी टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. 

एक टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलने होते हैं, जिसमें से RCB 8 खेल चुकी है. ऐसे में अब टीम के पास 6 मैच बाकी हैं. यदि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम सारे मैच जीत भी लेती है, तो उसके पास कुल 14 अंक हो पाएंगे और 14 अंकों के साथ उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन जैसा है. इसलिए RCB इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. हालांकि, अभी ऑफिशियली इस टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर घोषित नहीं किया गया है.

KKR ने 1 रन से हराया मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने बहुत कोशिश की, लेकिन 1 रन से मैच हार गई. टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी का फैसला किया था. जहां, टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 223 रनों का टारगेट दिया. जवाब में बेंगलुरु 221 तक पहुंच गई और 1 रन से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ipl-news-in-hindi rcb आईपीएल indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल न्यूज RCB Playoffs chances rcb playoffs
Advertisment
Advertisment