IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बार मेगा ऑक्शन मजेदार होने वाला है, क्योंकि अगले सीजन कई खिलाड़ियों की टीमें बदल जाएगी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul), जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, ईशान किशन मोहम्मद सिराज और युजी चहल जैसे स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 में किसी और टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं नीलामी में अगर आरसीबी अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को खरीद लेती है तो वो अगले सीजन विराट कोहली के साथ खेलते नजर आ सकते हैं.
LSG ने नवीन उल हक को कर दिया का रिलीज
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को रिलीज कर दिया है. अब वो नीलामी का हिस्सा बनेंगे. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कई टीमें के बीच उन्हें खरीदने के लिए जंग देखने को मिल सकती है. असल में, इस तेज गेंदबाज पर फैंस की हमेशा ही नजर रहती है. पिछले सीजन इस अफगानी गेंदबाज ने 14 मैचों में 10 विकेट लिए थे. जबकि उनके ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 18 के औसत से 18 विकेट चटकाए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB लगाएगी बड़ा दांव
मेगा नीलामी में RCB नवीन उल हक को अपने साथ जोड़ सकती है. आरसीबी को एक अनुभवी तेज गेंदबाज की जरुरत भी है, क्योंकि उसने मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया है. अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली और नवीन उल हक एक साथ खेलते नजर आएंगे और फैंस को भी मजा आएगा. अब देखने वाली बात है कि IPL 2025 में वो किस टीम के लिए खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB में अचानक हुई आईपीएल जीतने वाले दिग्गज की एंट्री, पिछले 8 महीने में जीत चुका है 3 बड़े खिताब
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 7 साल बाद नीलामी में उतरेगा इंग्लैंड का ये दिग्गज, मेगा ऑक्शन में सिर्फ PBKS दे पाएगी इस खिलाड़ी की कीमत
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खतरनाक ऑलराउंडर को रिलीज कर सिर पटक रही है LSG, मेगा ऑक्शन में CSK, RCB और PBKS के बीच होगी जंग