IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद पता चला कि कई स्टार खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है. अब ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उन 4 प्लेयर्स का नाम बताया है, जिन्हें नीलामी में आरसीबी को टारगेट करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि RCB की पहली प्राथमिकता युजवेंद्र चहल को वापस लाना होनी चाहिए.
RCB को मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स को करना चहिए टारगेट
IPL 2025 के लिए आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पटिदार और यश दयाल इन 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB की टीम 83 करोड़ का पर्स और 3 RTM कार्ड लेकर उतरेगी. इस दौरान आरसीबी कई बड़े खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है. इससे पहले एबी डिविलियर्स ने टीम को 4 खिलाड़ियों को खरीदने की सलाह दी है. डिविलियर्स के मुताबिक, आरसीबी नीलामी में युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और भुवनेश्वर कुमार पर बोली लगा सकती है. उनका मानना है कि अगर टीम को अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना है तो ये खिलाड़ी उनकी मदद कर सकते हैं.