RCB IPL 2025 Mega Auction: इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. इसी बीच रिपोर्ट्स के हवाले से कई बड़े खुलासे भी होते जा रहे हैं. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल सबसे ज्यादा चर्चा में है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है ये तीनों स्टार खिलाड़ियों को उनकी टीम रिलीज कर सकती है और ये आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं. वहीं ऐसी खबर सामने आ रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा बन सकते हैं.
केएल राहुल पर बड़ा दांव लगाएगी RCB
IPL 2025 से पहले रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल को रिलीज कर सकती है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. आपको बता दें,आईपीएल 2024 के दौरान KL Rahul और LSG के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं केएल राहुल लखनऊ से अलग हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के ऑक्शन में केएल राहुल मोटी रकम खर्च कर सकती है और अपने साथ जोड़ सकती है.
केएल राहुल बन सकते हैं RCB के नए कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं, लेकिन उनकी उम्र 40 के पार हो गई है और ये देखते हुए RCB उन्हें रिलीज कर सकती है. अगर ऐसा होता है को आरसीबी को एक कप्तान की जरुरत पड़ेगी जो आने वाले कुछ सालों तक टीम की कमान संभाल सके. ऐसे में केएल राहुल टीम के लिए लिए एक अच्छे विकल्प बन सकते हैं. इससे RCB को न केवल एक अच्छा कप्तान मिलेगा, बल्कि एक अच्छा बल्लेबाज और विकेटकीपर भी मिलेगा. बता दें कि केएल राहुल ने आरसीबी से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
ऋषभ पंत की बन सकते हैं आरसीबी का हिस्सा
इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अगर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) रिलीज करती है तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB उनपर बड़ा दांव खेल सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सके. ऐसे में RCB उन्हें कोई भी कीमत देकर अपने साथ जोड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की राह पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, लिया कुछ ऐसा फैसला कि उड़ रहा मजाक
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आंद्रे रसेल के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है KKR, कप्तान का कटा पत्ता!