KL Rahul: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक रोमांचक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर बांग्लादेश के परखच्चे उड़ा दिए. इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एक फोटो शेयर की है, जिसके बाद से ही केएल राहुल करे आरसीबी में शामिल होने के अटकले तेज हो गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं कि आखिर RCB ने पोस्ट में क्या लिखा...
RCB के पोस्ट में क्या है?
कानपुर टेस्ट के बीच आरसीबी ने सोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल की फोटो लगाई. इस फोटो में विराट और केएल टीवी में एक साथ दिख रहे हैं. ये फोटो तब की है, जब विराट और राहुल मैदान पर साझेदारी बना रहे थे. साथ ही फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा- "प्रिय पड़ोसियों, आज टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने के बाद अपने टीवी मत तोड़ देना. शांति बनाए रखें."
केएल राहुल के लिए अलग से भी किया पोस्ट
विराट कोहली के साथ वाली फोटो के अलावा भी आरसीबी ने केएल राहुल की पारी की एक फोटो शेयर की. आपको बता दें, केएल ने कानपुर टेस्ट में 43 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत को 285 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
RCB में शामिल होने की खबरें तेज
पिछले काफी वक्त से खबरें सामने आ रही हैं कि केएल राहुल आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो सकते हैं. साथ ही खबरों का बाजार गर्म है कि आईपीएल के अपकमिंग सीजन में केएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे से खेलते नजर आ सकते हैं. फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी सौंपने की तैयारी में है. फैंस के कयासों को RCB अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटीज से हवा दे रही है. अब देखने वाली बात होगी कि राहुल अगले सीजन किस टीम से खेलते हैं.
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja 'लोग मुझे वाइट बॉल...', 300 विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा का बयान हुआ वायरल