Advertisment

IPL 2025: इंग्लैंड के इस तूफानी गेंदबाज के लिए RCB, KKR और LSG लगा सकती हैं बड़ी बोली

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में RCB, KKR और LSG इंग्लैंड के इस तूफानी गेंदबाज के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 mega auction

IPL 2025: इंग्लैंड के इस तूफानी गेंदबाज के लिए RCB, KKR और LSG लगा सकती हैं बड़ी बोली (Image- Social)

Advertisment

IPL 2025 mega auction: किसी भी टूर्नामेंट को जीतने के लिए गेंदबाजो की जरुरत होती है. ऐसे गेंदबाज जो अपनी स्पीड, बाउंस और स्विंग से विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा दे. उनकी मांग हर टीम में बनी रहती है. आईपीएल की सभी 10 टीमों के बीच ऐसे गेंदबाजों की खोज चलती रहती है. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली है. ऑक्शन में इंग्लैंड के एक तूफानी गेंदबाज पर RCB, KKR और LSG के साथ ही कई अन्य टीमें भी बड़ी बोली लगाकर अपने खेमें में जोड़ने का प्रयत्न करती हुई दिखेंगी. 

RCB

आरसीबी की हमेशा से कमजोरी उसकी गेंदबाजी रही है. इस बार की नीलामी मेंं टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों के साथ ही खतरनाक गेंदबाजों को भी टारगेट करेगी. आरसीबी ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के लिए बड़ी बोली लगा सकती है. 1.83 लंबे वुड आरसीबी के लिए काफी अहम हो सकते हैं. बेंगलुरु की पिच पर वुड अपनी स्विंग और उछाल लेती गेंदों से काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं.

KKR 

केकेआर ने तेज गेंदबाज के रुप में हर्षित राणा को रिटेन किया है. लेकिन उनके पास कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है. मिशेल स्टॉर्क को पिछले साल 24.75 करोड़ में खरीदने वाली केकेआर के पास इस बार उतना बजट नहीं है. ऐसे में केकेआर स्टॉर्क की क्षमता वाले वुड को टारगेट कर सकती है. राणा के साथ उनकी जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.

LSG

मार्क वुड पिछले सीजन तक एलएसजी का हिस्सा थे. इंजरी की वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए लेकिन जिन मैचों में वे खेले उसमें उनका प्रभाव साफ दिखा. एलएसजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है लेकिन ऑक्शन में एक बार फिर उनके लिए बोली लगाती हुई नजर आएगी. मोहसिन खान के साथ वुड धमाका कर सकते हैं. वुड ने पिछले सीजन में 4 मैचों में 11 विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें  IPL 2025: केएल राहुल का RCB और विराट कोहली पर बड़ा बयान, 8 साल पहले हुई घटना का किया जिक्र

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक, ऋषभ पंत की कमी अब कभी नहीं होगी महसूस

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: फंस गई है KKR, मेगा ऑक्शन में टीम के सामने है 2 बड़ी मुश्किलें

 

IPL 2025 kkr ipl-news-in-hindi rcb LSG Mark Wood IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment