IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. इसी महीने यानी नवंबर के आखिरी हफ्ते में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच वेस्टइंडीज का एक बल्लेबाज अपने घरेलू लीग में धमाच मचा रहा है. 30 साल के कैरेबियाई क्रिकेटर जस्टिन ग्रीव्स ने लगातार 3 शतक जड़ सुर्खियां बटोर रहा है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी के अलावा पंजाब किंग्स भी इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को टारगेट कर सकती है.
जस्टिन ग्रीव्स का लगातार तीसरा लिस्ट ए शतक
जस्टिन ग्रीव्स इस वक्त वेस्टइंडीज के घरेलू वनडे टूर्नामेंट सुपर 50 कप में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने लगातार 3 वनडे मैच में शतक जड़ सनसनी मचाई है. इस लीग में जस्टिन इस टूर्नामेंट में लीवार्ड आईलैंड हरिकेन टीम का हिस्सा हैं. त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड फोर्स के खिलाफ 3 नवंबर को खेले मैच में उन्होंने 129 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 151 रन रनों की पारी खेली. इस शतक की बदौलत उनकी टीम को मैच में 7 विकेट से जीत मिली.
इससे पहले सुपर 50 कप में जस्टिन ग्रीव्स दो शतक जड़ चुके थे. पहले उन्होंने 117 गेंदों पर 111 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्के निकले. इसके बाद उन्होंने दूसरे बारबाडोस प्राइड के खिलाफ लगाया. उन्होंने 131 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 112 रनों की पारी खेली.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ले सकते हैं भाग
जस्टिन ग्रीव्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो कई टीमों की नजर उनपर रहेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनपर दांव लगा सकती है. इसके अलावा पंजाब किंग्स (PBKS) भी अपने साथ जोड़ सकती है. बता दें कि जस्टिन ग्रीव्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो 24 नवंबर और 25 नवंबर को रियाद में IPL 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने तारीखों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
वेस्टइंडीज के लिए अब तक खेले 7 मैच
जस्टिन ग्रीव्स अब तक वेस्टइंडीज के लिए 2 टेस्ट और 5 वनडे यानी कुल 7 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. जिसमें 106 रन बनाए हैं और 3 विकेट हासिल किए हैं. उनके तीनों इंटरनेशनल विकेट टेस्ट क्रिकेट में हैं. जस्टिन ग्रीव्स का टेस्ट डेब्यू इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुआ था. वहीं उन्होंने वनडे डेब्यू 2 साल पहले आयरलैंड के खिलाफ हुआ था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल बने कप्तान तो RCB का चैंपियन बनना मुश्किल, ये है 3 बड़ी वजह
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस विस्फोटक खिलाड़ी को रिलीज कर अब सर पटक रही है RCB, टूट सकता है चैंपियंस बनने का सपना