Advertisment

IPL 2025: युजवेंद्र चहल के लिए मेगा ऑक्शन में भिड़ेंगी ये 3 टीमें, बोली जाएगी 15 करोड़ के पार!

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया है. अब नीलामी में 3 टीमें उनके लिए लड़ाई करती दिख सकती हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb mi srh can target yuzvendra chahal in ipl 2025 mega auction

rcb mi srh can target yuzvendra chahal in ipl 2025 mega auction

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया और 79 करोड़ खर्च किए. फ्रेंचाइजी ने स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर नीलामी में भेज दिया है. अब RR के लिए उन्हें वापस खरीदना आसान नहीं होने वाला है. आइए आपको इस आर्टिकल में उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जो चहल को खरीदने के लिए बड़ी से बड़ी बोली लगा सकती हैं. इस लिस्ट में 2 टीमें ऐसी हैं, जिनके लिए युजी पहले भी खेल चुके हैं.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को टारगेट करेंगी ये 3 टीमें

1- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

IPL में युजवेंद्र चहल ने सबसे लंबा वक्त अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में ही बिताया है. IPL 2014 में RCB ने इस खिलाड़ी को खरीदा था और वह 2021 तक उन्हीं के साथ रहे. युजी की फिरकी चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को जीत दिलाने में मदद करती रही है. ऐसे में अब जबकि चहल IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उतर रहे हैं, तो RCB एक बार फिर इस खिलाड़ी पर बोली लगाना चाहेगी, ताकि वह उन्हें अपने साथ वापस से जोड़ सके. 

2- मुंबई इंडियंस 

युजवेंद्र चहल ने 2011 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. MI के लिए उन्होंने 3 सीजन खेला. चहल एक शानदार स्पिन गेंदबाज हैं. मुंबई का पेस अटैक तो हमेशा ही मजबूत रहा है, लेकिन उन्हें एक ऐसे अनुभवी स्पिनर की जरूरत रही है, जो स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी उठा सके. ऐसे में मुंबई IPL 2025 मेगा ऑक्शन में युजी के पीछे जा सकती है, ताकि वह अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत कर पाए.

3- सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी युजवेंद्र चहल के नाम पर बिडिंग वॉर में हिस्सा ले सकती है. पिछले कुछ सीजनों में SRH के पास अच्छा स्पिनर नहीं रहा है. चहल इस कमी को बखूबी पूरा कर सकते हैं. हालांकि, ये तो तय है कि जो भी टीम इस स्पिनर को खरीददती है, उसे बड़ी रकम खर्च करनी होगी, क्योंकि उनके लिए कई फ्रेंचाइजियां बोली लगाती नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 मैचों में कप्तानी करने वाला क्रिकेटर बनेगा KKR का नया कप्तान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में आया गोविंदा का हैंडसम दामाद, KKR से है बहुत गहरा रिश्ता

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi yuzvendra chahal युजवेंद्र चहल Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment