Advertisment

IPL 2023 : आरसीबी के लिए इन बातों से है खतरा, टीम के लिए आसान नहीं है रास्ता

IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 31 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज होगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
rcb news in indian premier league 2023 virat kohli faf

rcb news in indian premier league 2023 virat kohli faf( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 31 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज होगा. आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन 15 सालों के सूखे को खत्म कर ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वहीं आरसीबी की पूरी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच चुकी हैं. ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक से लेकर कप्तान फाफ डू प्लेसिस तक सभी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ गए हैं और मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.  आईपीएल के 16वें सीजन में आरसीबी (RCB) 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (RCB vs MI 2023) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. आपको बताते हैं आरसीबी की टीम के लिए इस सीजन क्या मजबूती है और क्या कमजोरी है. 

टीम के लिए ये है अच्छी बात

  • सबसे पहले बात करें तो टीम के पास किंग कोहली यानी विराट कोहली हैं. जो किसी भी हालात में अपना दम दिखाने के लिए तैयार रहते हैं. अभी की बात करें तो कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम के लिए ओपनिंग करते हुए विराट नजर आते हैं.
  • वहीं दूसरी ताकत की बात करें तो टीम ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी को गहरा किया है. नंबर 8 तक टीम के पास अच्छी बल्लेबाजी मौजूद है. 

टीम को इन बातों से है खतरा

  • खतरे की बात करें तो आरसीबी इस सीजन भी चहल का कोई अच्छा विकल्प अपने साथ नहीं जोड़ पाई है. पिछले सीजन टीम ने एक अच्छ लेग स्पिनर को मिस किया था. इस बार भी कमी महसूस होने वाली है, क्योंकि आईपीएल अब देश के दूसरे मैदानों पर भी होने जा रहा है. 
  • दूसरा खतरा टीम को अपने बल्लेबाजों से हैं. कोहली और मैक्सवेल को छोड़कर अभी बड़ा बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहा है. ऐसे में प्रैक्टिस को लेकर समस्या हो सकती है.

ipl-2023 royal-challengers-bangalore यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Virat Kohli IPL Glenn Maxwell ipl team Royal Challengers Bangalore IPL 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment