IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीमों की ध्यान अपनी ओर खिंचने में लगे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा रणजी ट्रॉफी पर भी आईपीएल टीमों की नजर है. रणजी ट्रॉफी में खेल रहे तमाम खिलाड़ी भी इसी वजह से प्रदर्शन पर अपना फोकस लगाए हुए हैं. आईपीएल 2025 के नीलामी से पहले आरसीबी ने जिस खिलाड़ी को रिलीज किया उसने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ सनसनी मचा दी है.
महिपाल लोमरोर ने जड़ा तिहरा शतक
RCB की जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं महिपाल लोमरोर हैं. आरसीबी के लिए खेल चुके लोमरोर ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ शानदार तिहरा शतक जड़ क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. महिपाल ने 360 गेंदों पर 300 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 13 छक्के निकले.
CSK, KKR, PBKS लगा सकती है बड़ी बोली
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिपाल लोमरोर को रिलीज कर दिया था. पिछले सीजन लोमरोर ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. अब रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने के बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है. 24 साल के Mahipal Lomror एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करता है. इसलिए कोई भी टीम लोमरोर पर को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. CSK, KKR, DC और PBKS जैसी टीमे उनपर बड़ा दांव लगा सकती हैं.
RTM का इस्तेमाल कर सकती है RCB
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था. ये तीन खिलाड़ी विराट कोहली, यश दयाल और रजत पटिदार हैं. ऐसे में RCB के पास आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल करने का मौका होगा. अगर Mahipal Lomror को आरसीबी अपने साथ जोड़ना चाहेगी तो उनपर RTM का इस्तेमाल कर सकती है.
महिपाल लोमरोर का आईपीएल करियर
महिपाल लोमरोर ने 40 मैचों आईपीएल में 527 रन बनाए हैं. इसमें 30 छक्के और 33 चौके मिलते हैं. उन्हें बल्लेबाजी के मौके काफी कम मिलते हैं अन्यथा उनका रिकॉर्ड और बेहतर हो सकता था. बात अगर घरेलू टी 20 की करें तो ये खिलाड़ी अबतक 100 मैच खेल चुका है. 94 पारियों में 17 बार नाबाद रहते हुए 11 अर्धशतक की मदद से 1991 रन उन्होंने बनाए हैं. इसके अलावा Mahipal Lomror के नाम 9 विकेट भी है.
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: मैदान पर लौटा भारत का ब्रह्मास्त्र, Border Gavaskar Trophy से पहले कंगारूओं के उड़े होश
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में रचा गया नया इतिहास, एक ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक, टूटा सबसे बड़ा कीर्तिमान