RCB : IPL 2020 की सबसे बड़ी दावेदार है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, जानिए किसने कही ये बात

विराट कोहली साल 2013 में खेले गए आईपीएल के छठे सीजन से लगातार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते आ रहे हैं. आईपीएल में बतौर कप्तान विराट कोहली 7 साल के करियर में अभी भी आईपीएल के खिताब के लिए तरस रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
royal challanger logo

RCB आरसीबी Royal Challengers Bangaloreरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

IPL 2020 Update : आईपीएल के 13 सीजन का ऐलान हो गया है. इस बार का आईपीएल (IPL 2020) एक बार फिर यूएई में होने जा रहा है. आईपीएल का तो ऐलान हो गया है कि लेकिन फैंस अभी तक शेड्यूल (IPL Schedule) का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के ऐलान के साथ ही अब यह कयास भी लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि इस बार का आईपीएल कौन जीतेगा. अब तक कई दिग्‍गज अब तक एक बार भी आईपीएल न जीत पाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पर दांव लगा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें ः Mumbai Indians : IPL की सबसे सफल टीम का यूएई में प्रदर्शन बहुत खराब, जानिए हर मैच का हाल

विराट कोहली साल 2013 में खेले गए आईपीएल के छठे सीजन से लगातार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते आ रहे हैं. आईपीएल में बतौर कप्तान विराट कोहली 7 साल के करियर में अभी भी आईपीएल के खिताब के लिए तरस रहे हैं. अपने 7 साल के इस करियर में विराट कोहली केवल एक ही बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचे हैं, जिसमें उन्हें डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2015 में विराट अपनी टीम को प्लेऑफ्स तक ले जाने में सफल रहे थे. इसके अलावा विराट की आरसीबी 2013, 2014, 2017, 2018 और 2019 में लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 में दर्शकों की होगी एंट्री! जानिए BCCI का किस बात पर है फोकस

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग को लगता है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में जीत की प्रबल दावेदार है. इस संबंध में ब्रैड हॉग ने प्रशंसकों से बात की और अपनी दो पसंदीदा दो टीमों के बारे में भी बताया जो उनके मुताबिक आईपीएल का खिताब जीत सकती हैं. ब्रैड हॉग ने यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, बैंगलोर के पास आईपीएल जीतने का मौका है. कागजों में वह हमेशा इसके दावेदार रहे लेकिन वह कभी जीत नहीं पाए. अब टीम में शीर्ष क्रम में एरॉन फिंच हैं. वह पावरप्ले में बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं. जल्दी रन बना सकते हैं और विराट कोहली व अब्राहम डिविलियर्स पर से दबाव हटा सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः ICC चेयरमैन पद के लिए सौरव गांगुली को मिला श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान का समर्थन

पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा, वहीं डेल स्टेन और केन रिचर्डसन के होने से उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा लग रहा है. बीते कुछ वर्षों की अपेक्षा इस बार उनकी टीम का संतुलन अच्छा लग रहा है. टूर्नामेंट में जाने से पहले उनके पास अच्छी रणनीति होगी. बैंगलोर के बाद हॉग ने मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को खिताब जीतने का दावेदार बताया. इस स्पिनर ने मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के चोट से वापसी करते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीतने की बात कही. हॉग ने कहा, इसका कारण यह है कि मुंबई के पास शीर्ष चार बल्लेबाज शानदार हैं. उनके पास हमेशा से अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी रहे हैं. उनका गेंदबाजी आक्रमण भी स्थिर है जिसकी अगुआई डेथ ओवरों के दो शानदार गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा करते हैं. उन्होंने कहा, साथ ही हार्दिक पांड्या, वह लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. वह पिता भी बनने वाले हैं. मुझे लगता है कि यह चीजें उन्हें ऊर्जा देंगी और वह यूएई में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनेंगे.

यह भी पढ़ें ः गौतम गंभीर बोले- यह IPL देश के लिए, एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

आईपीएल में जहां एक ओर मुंबई इंडियंस के पास 4 और चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 3 खिताब हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 12 साल में एक भी खिताब नसीब नहीं हुआ है. विराट कोहली अभी तक अपनी टीम RCB को एक भी खिताब जीता पाने में सफल नहीं हो पाए हैं. इस बार उनकी पूरी कोशिश होगी कि वे अपनी टीम के खिताब के सूखे को खत्म करें. रन मशीन के नाम से दुनियाभर में मशहूर विराट कोहली आईपीएल में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : दिग्‍गज भारतीय बल्‍लेबाज ने शुरू की आईपीएल की प्रैक्‍टिस, सोशल मीडिया पर कही बड़ी बात

विराट इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि आईपीएल का खिताब जीतने के लिए केवल एक खिलाड़ी का प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता. आईपीएल का खिताब जीतने के लिए केवल विराट को ही नहीं बल्कि पूरी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, तभी जाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताब का सूखा खत्म हो सकता है. लेकिन, इस बार ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि उनकी पूरी टीम आईपीएल के 13वां सीजन जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी.
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के कारण टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की तरह विराट कोहली भी अपने घर पर 4 महीने से ज्यादा का समय बिता चुके हैं. टीम इंडिया के कप्तान अब जल्द टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लगने वाले बीसीसीआई के ट्रेनिंग कैम्प में शामिल होंगे. ये कैम्प अगले महीने से शुरू हो सकता है, जिसमें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे. ये ट्रेनिंग कैम्प कई मायनों में काफी खास है.

(इनपुट आईएएनएस)

Source : Sports Desk

Virat Kohli rcb royal-challengers-bangalore ipl-2020 ipl-13
Advertisment
Advertisment
Advertisment