Advertisment

Cameron Green : कैमरॉन ग्रीन को ट्रेड करके RCB से हुई है सबसे बड़ी गलती, ये 3 वजह दे रही गवाही

Cameron Green : कैमरन ग्रीन को RCB ने ट्रेडिंग के जरिए साथ जोड़ लिया? आज हम आपको यहां 3 ऐसी बातें बताने वाले हैं, जिससे आपको भी यकीन हो जाएगा की ये फैसला RCB को भारी पड़ने वाला है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Cameron Green

Cameron Green( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Cameron Green : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक बार फिर अपने फैसले से सभी को हैरान करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन ग्रीन को मुंबई से ट्रेड करके अपने साथ जोड़ लिया है. RCB के इस फैसले ने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है, क्योंकि ग्रीन को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 17.50 करोड़ की बड़ी कीमत अदा की होगी. ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर आरसीबी को Cameron Green में ऐसा क्या दिखा, जिसके लिए उन्होंने इतनी बड़ी कीमत दे दी? इसका जवाब तो फिलहाल आरसीबी के पास ही होगा. मगर, आज हम आपको यहां 3 ऐसी बातें बताने वाले हैं, जिससे आपको भी यकीन हो जाएगा की ये फैसला RCB को भारी पड़ने वाला है...

ऑक्शन से पहले ही खर्च दिए आधे पैसे

IPL 2024 के ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग के जरिए RCB ने कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को अपने साथ जोड़ लिया है. लेकिन, अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. मगर, चूंकि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने ग्रीन को 17.50 करोड़ में खरीदा था. तो माना जा रहा है कि RCB ने ग्रीन के लिए 17.50 करोड़ रुपये मुंबई को दिए होंगे. जो वाकई एक बड़ी रकम है. जी हां, इतनी बड़ी कीमत अदा करके आरसीबी ने अपनी पर्स वैल्यू को लगभग आधा कर दिया है. रिटेंशन के बाद बोल्ड आर्मी के पास 40.75 करोड़ रुपये थे, लेकिन इस ट्रेडिंग के बाद अब फ्रेंचाइजी के पास सिर्फ 23.25 करोड़ ही बाकी रह गए हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि ग्रीन आरसीबी के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं.

प्लेइंग-इलेवन में एडजेस्ट करना होगा मुश्किल

RCB ने कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया है. ऐसे में अब इतने महंगे प्लेयर्स से उम्मीद रहती है कि वह सारे मैच खेलेगा. मगर, आरसीबी के पास पहले से ही स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं. ऐसे में ग्रीन का प्लेइंग-इलेवन में फिट बैठना आसान नहीं होगा. चूंकि, नियम के अनुसार, एक प्लेइंग-इलेवन में सिर्फ 4 विदेशी प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है. तो अब ग्रीन को खिलाने के लिए बोल्ड आर्मी को मैक्सी को बेंच पर बैठाना पड़ सकता है, जो आसान नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 रिटेंशन के बाद किस टीम के पर्स में है कितने करोड़? आइए जानते हैं पर्स वैल्यू

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ipl-news ipl ipl-news-in-hindi royal-challengers-bangalore Cameron Green रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर royal challengers bangalore cameron green
Advertisment
Advertisment