Advertisment

RCB vs CSK : चिन्नास्वामी के ड्रेनेज सिस्टम में है एक ऐसी खासियत, जो बारिश में नहीं धुलने देगा बेंगलुरु-चेन्नई मैच

RCB vs CSK : क्या आप भी बेंगलुरु और चेन्नई वाले मैच में बारिश को लेकर परेशान हैं? तो आपको चिन्नास्वामी स्टेडियम के बारे में कुछ ऐसा बताते हैं, जो आपको खुश कर देगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
rcb vs csk weather

RCB vs CSK( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

RCB vs CSK : शनिवार को आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है. इस हाईवोल्टेज मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. लेकिन, बारिश की प्रिडिक्शन काफी ज्यादा है, जिसके कारण मैच के वॉशआउट होने की खबरों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. यदि आप 18 मई को बेंगलुरु की बारिश को लेकर परेशान हैं, तो हम आपको चिन्नास्वामी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम के बारे में कुछ ऐसा बताने वाले हैं, जो आपकी टेंशन कम कर देगा...

चिन्नास्वामी स्टेडियम है काफी एडवांस

बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम काफी तकनीकी मामले में काफी एडवांस है. रिपोर्ट्स की मानें, तो एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक अमेरिकी कंपनी ने सब सरफेस एरेशन सिस्टम लगाया है. इसके जरिए मैदान पर जमा हुए 10 हजार लीटर पानी को 1 मिनट में हटाया जा सकता है. असल में, इस स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम की वजह से काफी दिक्कत होती थी. लेकिन 2017 के बाद यह सिस्टम लगा दिया गया. तब से यहां मैच धुलने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं.

अगर चेन्नई और बैंगलोर के मैच के दौरान बारिश हुई भी, तो मैदान को कम समय में खेलने लायक बनाया जा सकता है. ये जानकारी यकीनन क्रिकेट फैंस के लिए काफी पॉजिटिव है, जो बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मैच देखना चाहते हैं.

वेदर फॉरकास्ट है डराने वाला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को हाईवोल्टेज मुकाबला बेंगलुरु में होना है. मगर, 18 मई को बेंगलुरु में बारिश की काफी अधिक संभावना है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, 80% से 84% चांसेस हैं कि शनिवार को बेंगलुरु में तेज बारिश होगी. ये क्रिकेट फैंस के लिए काफी बुरी खबर है, क्योंकि इसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो सकता है. तापमान 28 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. जबकि ह्यूमिडिटी 77% से 87% तक रह सकती है. बता दें, अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और चेन्नई आगे बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली कब लेंगे संन्यास? पहली बार खुद बताया अपना रिटायरमेंट प्लान

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ipl csk-vs-rcb IPL 2024 M Chinnaswamy Drainage System ipl 2024 playoff scenario CSK Playoff Scenario RCB Playoff Scenario Bangalore Weather Update रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Advertisment
Advertisment
Advertisment