Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Dream11 Prediction : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मैच खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए नॉकआउट से कम नहीं है, क्योंकि आगे बढ़ने के लिए जीत जरूरी है. ऐसे में अगर आप इस अहम मुकाबले में अपनी फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो आपको यहां उन 11 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो आपको बड़ा ईनाम जिता सकते हैं. इतना ही नहीं कप्तान और उपकप्तान के लिए बेस्ट ऑप्शन देखते हैं...
कैसी रहेगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?
बैंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां की छोटी बाउंड्रीज पर बल्लेबाज खूब छक्के-चौके लगाते हैं और जमकर रन बरसाते हैं. चिन्नास्वामी की पिच पर देखा जाता है कि गेंद सीधे बल्ले पर आती है, जो बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. लेकिन, खराब मौसम के चलते पिच काफी वक्त से कवर्स के नीचे ढ़की हुई है, जिससे उसके बर्ताव में अंतर देखने को मिल सकता है. अमूमन देखा जाता है कि पिच पर नमी आने के बाद तेज गेंदबाजों को पिच पर अधिक मदद मिलती है. ऐसे में अब इस मैच में तेज गेंदबाज अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
वेदर फॉरकास्ट है डराने वाला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को जो मैच खेला जाएगा, वो नॉकआउट से कम नहीं है. मगर, 18 मई को बेंगलुरु में बारिश की काफी अधिक संभावना है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, 80% से 84% चांसेस हैं कि शनिवार को बेंगलुरु में तेज बारिश होगी. ये क्रिकेट फैंस के लिए काफी बुरी खबर है, क्योंकि इसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो सकता है. तापमान 28 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. जबकि ह्यूमिडिटी 77% से 87% तक रह सकती है.
बैंगलुरु और चेन्नई ड्रीम11 टीम प्रिडिक्शन (RCB vs CSK Dream11 Prediction)
कप्तान : ऋतुराज गायकवाड़
उपकप्तान : शिवम दुबे
विकेटकीपर : दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज : विराट कोहली, डेरियल मिचेल, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर : रवींद्र जड़ेजा, कैमरून ग्रीन, शिवम दुबे
गेंदबाज : मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, स्वप्निल सिंह
Source : Sports Desk