चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें (IPL) सीजन के मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने होगी. चेन्नई इस सीजन प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर है. माही ब्रिगेड ने 11 मैचों में सिर्फ तीन जीते है और अगर वह अपने बाकी के बचे तीनों मैच जीत भी जाती है तो उसे प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों के आंकड़ों के भरोसे बैठना होगा. दूसरी ओर बैंगलोर की टीम मे 14 अंकों के साथ काफी मजबूत दिख रही है.
कैसी होगी आज की पिच?
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दुबई के इस मैदान पर खेल चुकी है. आईपीएल के लास्ट मैच में दुबई की विकेट पर छोटा स्कोर डिफेंड किया गया था यानी साफ है गेंदबाजों को काफी मदद दूसरी पारी में मिल रही है. टॉस यहां काफी अहम होने वाला है क्योंकि दुबई में खेले गए पिछले मैच में क्रिकेट फैंस अच्छा मैच देखने को मिला था. दुबई में जब चेन्नई ने अपना पिछला मैच खेला तब उन्हें जीत मिली थी. बैंगलोर ने भी यहां अपना पिछला मैत जीता था. साफ शब्दों में कहा जाए तो पिच स्पिनर्स के लिए काफी फायदा देने वाली है.
कैसा होगा दुबई का मौसम
दुबई में तापमान 23 डिग्री का रहने वाला है, बारिश के आसार बिल्कुल नहीं है. नमी 44 % रहने वाली है हवी की रफ्तार भी 11 किमी की रहने वाली है. बात मैदान के इतिहास की करते हैं तो आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल रहा है.
टीमें (संभावित) :-
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगॉटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।
Source : Sports Desk