Advertisment

RCB vs CSK: कॉनवे और शिवम दूबे की तूफानी पारी, सीएसके ने आरसीबी को दिया इतने रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत खराब रही. मोहम्मद सिराज ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दिया. उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को अपना शिकार बनाया. गायकवाड़ बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने सिर्प 3 रन बनाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB vs CSK

RCB vs CSK ( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings Live: आईपीएल 2023 में आज (17 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में  मुकाबला खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 226 रन बनाए हैं. सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 83 रन और शिवम दुबे ने 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: Kohli-Ganguly: पहले नहीं मिलाया हाथ, अब सोशल मीडिया पर.., कोहली-गांगुली का विवाद फिर पकड़ा तूल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत खराब रही. मोहम्मद सिराज ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दिया. उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को अपना शिकार बनाया. गायकवाड़ बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने सिर्प 3 रन बनाया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे ने सीएसके की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन फिर वानिदु हसारंगा ने सीएसके को दूसरा झटका दिया. हसारंगा ने रहाणे को बोल्ड किया. रहाणे ने 20 गेंदों में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. 

इसके बाद डेवोन कॉनवे के रूप में सीएसके को तीसरा झटका लगा. हर्षल पटेल ने कॉनवे को अपना शिकार बनाया. वह 45 गेंदों में 83 रनों पर आउट हुए. जबकि शिवम दुबे 27 गेंदों में 52 रनों की तुफानी खेल आउट हुए. अंबाती रायडू भी 6 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा भी 8 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए. मोइन अली 19 और एमएस धोनी 1 रन बनाकर नाबाद रहे. आरसीबी के लिए वानिदु हसारंगा, विजयकुमार वैशाक, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: रिंकू सिंह गरीब बच्चों के सपने करेंगे पूरा, लाखों रुपए खर्च कर जीता सबका दिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षणा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक और मोहम्मद सिराज.

Virat Kohli rcb vs csk live score shivam dube Devon Conway IPL 2023 live Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ipl rcb vs csk Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super king live update
Advertisment
Advertisment
Advertisment