RCB vs CSK : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन, मैच शुरू हुए अभी 3 ही ओवर बीते थे कि बारिश शुरू हो गई थी. जिसके चलते मैच थोड़ी देर तक रुका रहा. लेकिन, अब मैच दोबारा शुरू हो गया है. बता दें, बारिश के आने से पहले तक कुल 3 ओवर का मैच खेला गया है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने 31 रन बोर्ड पर लगाए थे.
बारिश की है प्रिडिक्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर 18 मई को बेंगलुरु में बारिश की काफी अधिक संभावना है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, 80% से 84% चांसेस हैं कि शनिवार को बेंगलुरु में तेज बारिश होगी. ये क्रिकेट फैंस के लिए काफी बुरी खबर है, क्योंकि इसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो सकता है. तापमान 28 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. जबकि ह्यूमिडिटी 77% से 87% तक रह सकती है.
बारिश रुकने कुछ ही देर में शुरू हो सकता है मैच
बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम तकनीकी मामले में काफी एडवांस है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक अमेरिकी कंपनी ने सब सरफेस एरेशन सिस्टम लगाया है. इसके जरिए मैदान पर जमा हुए 10 हजार लीटर पानी को 1 मिनट में हटाया जा सकता है. असल में, इस स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम की वजह से काफी दिक्कत होती थी. लेकिन 2017 के बाद यह सिस्टम लगा दिया गया. तब से यहां मैच धुलने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं.
अगर चेन्नई और बैंगलोर के मैच के दौरान बारिश हुई भी, तो मैदान को कम समय में खेलने लायक बनाया जा सकता है. ये जानकारी यकीनन क्रिकेट फैंस के लिए काफी पॉजिटिव है, जो बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मैच देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : Irfan Pathan : 'हार्दिक को कप्तान ही नहीं मानते...', इरफान पठान ने खोला कप्तानी का कच्चा-चिट्ठा
Source : Sports Desk