RCB vs CSK Toss Report : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला खेला जाने वाला है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले टॉस हुई, जहां सिक्का उछलकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के पक्ष में गिरा. गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अब फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. फिलहाल बेंगलुरु में बादल तो छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है...
किसका पलड़ा है भारी?
RCB vs CSK ने आईपीएल में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दस बार एक-दूसरे का सामना किया है. जहां, बेंगलुरु ने 4 मैच जीते हैं, सीएसके ने 5 मैच जीते और एक मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुआ. ऐसे में ना केवल हेड टू हेड बल्कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी चेन्नई, बेंगलुरु से आगे है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात करें, तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड आंकड़े पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में हैं.
🚨 Toss Update 🚨
Chennai Super Kings elect to bowl against Royal Challengers Bengaluru.
Follow the Match ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/CMJy3elx12
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
कैसा रहेगा 18 मई को बैंगलोर का मौसम?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर 18 मई को बेंगलुरु में बारिश की काफी अधिक संभावना है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, 80% से 84% चांसेस हैं कि शनिवार को बेंगलुरु में तेज बारिश होगी. ये क्रिकेट फैंस के लिए काफी बुरी खबर है, क्योंकि इसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो सकता है. तापमान 28 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. जबकि ह्यूमिडिटी 77% से 87% तक रह सकती है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शंस : शिवम दुबे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शंस : स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा
Source : Sports Desk