RCB vs CSK Bengaluru Weather Report : आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. ये मैच शनिवार की रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ के चौथे स्पॉट के लिए जहां चेन्नई को जीत की दरकार है, वहीं RCB को एक बड़ी जीत चाहिए, जो उसे अंतिम-4 की टिकट दिला सके. बेंगलुरु और चेन्नई के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. ऐसे में यदि मैच धुलता है, तो चेन्नई सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और आरसीबी का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. मगर, आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि 18 मई को बेंगलुरु का मौसम कैसा रहने वाला है...
कैसा रहेगा 18 मई को बैंगलोर का मौसम?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर 18 मई को बेंगलुरु में बारिश की काफी अधिक संभावना है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, 80% से 84% चांसेस हैं कि शनिवार को बेंगलुरु में तेज बारिश होगी. ये क्रिकेट फैंस के लिए काफी बुरी खबर है, क्योंकि इसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो सकता है. तापमान 28 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. जबकि ह्यूमिडिटी 77% से 87% तक रह सकती है.
चिन्नास्वामी में CSK का पलड़ा
RCB vs CSK ने आईपीएल में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दस बार एक-दूसरे का सामना किया है. जहां, बेंगलुरु ने 4 मैच जीते हैं, सीएसके ने 5 मैच जीते और एक मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुआ. ऐसे में ना केवल हेड टू हेड बल्कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी चेन्नई, बेंगलुरु से आगे है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात करें, तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड आंकड़े पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में हैं.
ये भी पढ़ें : RCB vs CSK Dream11 Prediction : इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं अपनी ड्रीम11 टीम, ईनाम जीतना तय !
Source : Sports Desk