RCB vs DC Live : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 62वां मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 8 विकेट पर 187 रन बनाए है. अब दिल्ली को जीत के लिए 188 रन बनाने होंगे. आरसीबी के लिए रजत पटीदार ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली. जबकि विल जैक ने 41 रन और ग्रीन ने 32 रनों का योगदान दिया. वहीं दिल्ली के लिए रसिख सलाम और खलील अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. कप्तान फाफ डु प्लेसिस 6 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा. इसके बाद 36 रन के स्कोर पर आरसीबी ने अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया. विराट कोहली को इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया. कोहली 13 गेंद में 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए.
इसके बाद रजत पटीदार और विल जैक ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर राशिख ने रजत पटीदार को चलता किया. पटीदार 32 गेंद पर 52 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले.दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद विल जैक भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. विल जैक 29 गेंद पर 41 रन बनाए. महिपाल लोमरोर भी 13 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कैमरून ग्रीन की नाबाद 32 रनों की पारी ने आरसीबी को 187 रनों के स्कोर पर पहुंचाने में मदद की.
दोनों टीमों की प्लेइंग11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
Source : Sports Desk