Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans Dream11 Prediction : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला खेला जाने वाला है. RCB ने अब तक आईपीएल में 3 मैच जीते हैं, वहीं गुजरात ने 4 मैच जीते हैं. दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो चुका है. लेकिन, अभी भी बेंगलुरु और गुजरात ऑफिशियली प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई हैं. अब अगर आप इस मैच के लिए ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको कुछ टिप्स देते हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं...
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कैसी होगी?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टायटंस (RCB vs GT) के बीच मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. साइज में ये मैदान छोटा है, इसलिए बल्लेबाज बड़ी ही आसानी से छक्के-चौके लगाकर खूब रन बटोरते हैं. पिच की बात करें, तो चिन्नास्वामी की पिच आमतौर पर फ्लैट होती है, जिससे उसपर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाता है.
वहीं, गेंदबाज यहां काफी खौफ खाते हैं, क्योंकि वह कुछ भी करें, रन तो पड़ने ही हैं. हालांकि, तेज गेंदबाजों के मुताबिक स्पिनर्स को इस पिच पर कुछ मदद मिलती है. चिन्नास्वामी में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है, ताकि दूसरी पारी में आने वाली ओस का एडवांटेज लेकर मैच को अपने पाले में कर सके.
इन खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं अपनी ड्रीम-11 टीम (RCB vs GT Dream11 Prediction)
कप्तान : विराट कोहली
उपकप्तान : शुभमन गिल
विकेटकीपर : दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर : कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, अजमतुल्लाह उमरजई
बॉलर : मोहम्मद सिराज, राशिद खान
Gujarat Titans : शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई/विजय शंकर, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, संदीप वारियर, नूर अहमद/ स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा.
Royal Challangers Bangluru : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
ये भी पढ़ें : BCCI Secretary Jay Shah Salary : सचिव जय शाह को BCCI से नहीं मिलती कोई सैलरी, जानें फिर किस तरह होता है भुगतान
Source : Sports Desk