Advertisment

RCB vs GT : सिराज-दयाल और वैशाक की कमाल की गेंदबाजी, गुजरात ने बेंगलुरु को दिया 148 रनों का लक्ष्य

RCB vs GT : चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाजी ने शानदार गेंदबाजी की है. गुजरात की टीम 147 रनों पर ही सिमट गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB vs GT IPL 2024

RCB vs GT IPL 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

CB vs GT Live Score : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बैंगलुरु के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 19.3 ओवर में ही सिमट गई. गुजरात के लिए शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. जबकि राहुल तेवतिया 35 और डेविड मिलर ने 30 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार वैशाक ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि ग्रीन और कर्ण शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही. 1 रन के स्कोर पर रिद्धिमान साहा पवेलियन लौट गए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद 2 रन बनाकर शुभमन गिल भी चलते बने. उन्हें भी मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया. फिर साई सुदर्शन भी 6 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ग्रीन ने पवेलियन भेजा. पावरप्ले में गुजरात ने 19 रन स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

यह भी पढ़ें: 'Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं आया भारत को खामियाजा भुगतना...', पूर्व पाक क्रिकेटर ने दी चेतावनी

इसके बाद चौथे विकेट के लिए डेविड मिलर और शाहरुख खान के बीच 37 गेंदों में 61 रनों की साझेजारी हुई, लेकिन फिर डेविड मिलर को करण शर्मा ने अपना शिकार बनाया. मिलर 20 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शाहरुख खान भी 24 गेंद में 37 रन बनाकर रनआउट हो गए. उन्हें विराट कोहली ने रनआउट किया.

इसके बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया ने टीम को आगे बढ़ाया, लेकिन राशिद खान 14 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश दयाल ने बोल्ड किया. फिर राहुल तेवतिया भी 21 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें भी इसी ओवर में यश दयाल ने अपना शिकार बना. फिर देखते ही देखते गुजरात की पूरी टीम 147 रनों पर ही सिमट गई.

Virat Kohli लोकसभा चुनाव 2024 आईपीएल IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru Gujarat Titans RCB vs GT RCB vs GT Live RCB vs GT IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans RCB vs GT Highlight
Advertisment
Advertisment
Advertisment