Advertisment

RCB vs LSG : टॉस जीतकर बैंगलुरु ने चुनी फील्डिंग, प्लेइंग इलेवन में हुए बड़े बदलाव

RCB vs LSG : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच में मेहमान केएल राहुल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
RCB VS LSG TOSS

RCB VS LSG TOSS( Photo Credit : Social Media)

RCB vs LSG Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. मैच से पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और मेजबानों के पक्ष में गिरा. जहां, फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, अब लखनऊ पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं इस मैच में दोनों टीमों ने प्लेइंग-इलेवन में क्या बदलाव किए हैं...

Advertisment

टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने चुनी गेंदबाजी

चिन्नास्वामी स्टेडियम को चेजिंग के लिए बेहतर माना जाता है. ऐसे में जब फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता, तो फील्डिंग का फैसला किया. वहीं, प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. RCB में अल्जारी जोसेफ की जगह टॉप्लि को शामिल किया गया है. वहीं, केएल राहुल ने इस मैच में बतौर कप्तान वापसी की है. और टॉस के वक्त उन्होंने बताया कि मोशिन खान की पीठ में दर्द है और यश ठाकुर प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं.

इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स के सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौंथम.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह.

LSG : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (कप्तान), आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, नवीन-उल-हक , अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, दीपक हुडा, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, शिवम मावी, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी.

Advertisment

RCB : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा , रीस टॉपले, टॉम कुरेन, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा.

Source : Sports Desk

rcb RCB vs LSG IPL 2024 ipl-updates cricket news in hindi sports news in hindi ipl RCB VS LSG toss kisne jeeta indian-premier-league-2024 indian premier league RCB VS LSG TOSS
Advertisment
Advertisment