Advertisment

RCB vs PBKS: मैक्सवेल के अर्धशतक के दम पर आरसीबी ने बनाए 164 रन

पडिक्कल और कोहली की भी मजबूत पारी, हेनरिक्स व शमी ने झटके तीन विकेट. शारजाह के मैदान पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) में मुकाबला हो रहा है. प्लेआफ की दौड़ के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
RCB

cricket( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आईपीएल (IPL2021) में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने 165 का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने उतरी. आरसीबी (RCB) की ओर से विराट 
कोहली और देवदत्त पडिक्कल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे. दोनों ने बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. 9वें ओवर में आरसीबी का पहला विकेट कप्तान विराट कोहली के रूप में गिरा. वह 25 रन बनाकर हेनरिक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद डेन क्रिस्टियन मैदान पर उतरे लेकिन वह पहली ही गेंद पर हेनरिक्स की गेंद पर 
खान को कैच थमा बैठे और शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पडिक्कल का साथ देने ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए. हालांकि इसके बाद 73 के स्कोर पर पडिक्कल भी आउट हो गए. वह हेनरिक्स की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे. पडिक्कल ने 40 रन बनाए. इसके बाद मैक्सवेल के साथ एबी डीविलियर्स ने मोर्चा संभाला. मैक्सवेल ने तेज तर्रार पारी खेलनी शुरू की. डीविलियर्स और ग्लेनमैक्सवेल ने मिलकर स्कोर 146 तक पहुंचाया. 18वें ओवर में डीविलियर्स रन आउट हो गए. उन्होंने 23 रन बनाए. उनके स्थान पर शाहबाज अहमद क्रीज पर आए. 19वें ओवर 
में 157 के स्कोर पर आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा. मैक्सवेल मोहम्मद शमी की गेंद पर खान को कैच थमा बैठे. उन्होंने 57 रन बनाए. इसके बाद श्रीकर भरत क्रीज पर आए लेकिन तभी अहमद शमी के गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 8 रन बनाए. इसकी अगली ही गेंद पर गार्टन भी बोल्ड हो गए. हर्षल पटेल ने आकर एक रन बनाया. 20 ओवर में 7 विकेट पर कुल 164 रन बने. 

आपको बता दें कि शारजाह के मैदान पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) में मुकाबला हो रहा है. प्लेआफ की दौड़ के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. आरसीबी इस समय प्लेआफ के काफी करीब पहुंच चुकी है. इस समय टूर्नामेंट में आरसीबी के तीन मैच बाकी हैं, जिसमें से एक पंजाब से चल रहा है. आरसीबी को प्लेआफ में पहुंचने के लिए कम से कम एक मैच जीतना जरूरी है. वहीं, पंजाब को प्लेआफ के लिए आज का मैच  हर हाल में जीतना होगा. अगर पंजाब यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. यही नहीं, इस मैच के बाद पंजाब को अगला मैच भी जीतना होगा. इसके बाद भी अन्य टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं इसे देखना होगा. 

Source : Sports Desk

ipl2021 rcb pbks playing xi RCBvsPBKS
Advertisment
Advertisment
Advertisment