आईपीएल (IPL 2021) में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला बहुत प्लेआफ के लिहाज से बहुत निर्णायक होगा. सभी आईपीएल फैंस की नजरें मैच पर टिकी हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी आउट आफ फॉर्म चल रहे हैं, जिसका कारण दोनों टीम के कप्तान परेशान होंगे. वहीं, दोनों टीमों में कुछ खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे लगता है कि वह अकेले ही मैच जिताने में सक्षम में है. दोनों कप्तानों के सामने सवाल होगा कि आउट आफ फॉर्म खिलाड़ियों को दोबारा फॉर्म में कैसे वापस लाएं, वहीं जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनसे फैंस को बहुत उम्मीद होंगी.
तो कौन से खिलाड़ी आज अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
केएल राहुल- पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की रीढ़ कप्तान केएल राहुल हैं. केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में भी वह अकेले टीम के जीत की दहलीज तक ले गए थे.
विराट कोहली- रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली इस सीजन में 332 रन बना चुके हैं. वह टीम को कैसी ओपनिंग देते हैं यह महत्वपूर्ण होगा.
हर्षल पटेल- आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज बनकर उभरे हैं हर्षल पटेल. इस सीजन में हैट्रिक सहित 26 विकेट झटक चुके हैं.
मयंक अग्रवाल- मयंक अग्रवाल टीम को केएल राहुल के साथ शानदार ओपनिंग दे रह हैं और पूरी तरह फॉर्म में हैं.
ग्लेन मैक्सवेल- पिछले मैच में शानदार हॉफ सेंचुरी बनाई थी और गेंदबाजी में भी विकेट निकाल रहे हैं.
देवदत्त पडिक्कल- आरसीबी के इस ओपनर ने इस सीजन में 309 रन बना लिए हैं.
युजवेंद्र चहल- दुबई की धीमी होती पिचों पर आरसीबी का यह स्पिनर लगातार विकेट निकाल रहा है.
अर्शदीप सिंह- पंजाब के लिए अर्शदीप ने पिछले मैच में तीन विकेट निकाले थे. तेज गेंदबाजी काफी हद तक इन पर निर्भर है.
रवि बिश्नोई- पंजाब का यह स्पिनर न केवल लगातार विकेट निकाल रहा है बल्कि रन भी बेहद कम दे रहा है.
मोहम्मद शमी- पंजाब के लिए शमी काफी किफायती साबित हुए हैं. काफी अनुभवी गेंदबाज हैं.
एडेन मार्कराम- पंजाब के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. मध्यक्रम में आकर कभी भी मैच पलट सकते हैं.
Source : Sports Desk