RCB vs RR Dream 11 Team : आईपीएल में आज पहला मुकाबला आरसीबी और राजस्थान के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में इस सीजन जमीन आसमान का अंतर है. राजस्थान जहां अंक तालिका में नंबर एक की पॉजिशन पर है. वहीं आरसीबी जीत के लिए तरस रही है. यानी कहा जा सकता है कि फाफ की टीम के लिए आज का मैच बड़ा है. दूसरी तरफ संजू की टीम चाहेगी कि जीत के साथ प्लेऑफ के करीब जाया जाए. हालांकि मैच चिन्नास्वामी के मैदान पर है तो आरसीबी के लिए एडवांटेज हो सकता है. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से राजस्थान आज का मुकाबला खेलती है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले की Dream 11 Team क्या हो सकती है.
RCB vs RR Dream 11 Team :
विकेटकीपर: जे बटलर, एस सैमसन
बल्लेबाज: वी कोहली, एफ डु प्लेसिस, एस हेटमेयर, वाई जायसवाल, डी पडिक्कल
ऑलराउंडर: जी मैक्सवेल, आर अश्विन
गेंदबाज: वाई चहल, एम सिराज
ऐसी रह सकती है चिन्नास्वामी की पिच
चिन्नास्वामी पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के अनुसार रह सकती है. हालांकि मैच दोपहर में है तो ओस का प्रभाव होगा नहीं. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. एवरेज स्कोर की बात करें तो 170 रन यहां औसत स्कोर माना जाता है. टीम के लिए कम से कम इस स्कोर पर तो पहुंचना होगा. नहीं तो बाद में डिफेंड करना बेहद ही मुश्किल हो जाएगा. विराट कोहली, फाफ का बल्ला इस मैदान पर खूब चलता है. वहीं राजस्थान के लिए जोश बटलर रन बनाते हुए दिख सकते हैं. एक अच्छी पेस से बॉल बैट पर आती है. जिससे शॉट्स खेलना आसान हो जाता है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
Source : Sports Desk