RCB vs RR: मैक्सवेल और डु प्लेसिस की तूफानी पारी, बैंगलोर ने राजस्थान को दिया इतने रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने शिकार बनाया. इसके बाद शाहबाज अहमद 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. आरसीबी को

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
maxwell faf du

Faf du Plessis, Glenn Maxwell( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Live Update: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. विराट कोहली की अगुवाई में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अपने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए हैं. अब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 20 ओवरों में 190 रन बनाने होंगे. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 77 रन बनाए. वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 39 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के खाते में 1-1 विकेट गया. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने शिकार बनाया. इसके बाद शाहबाज अहमद 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी बोल्ट ने अपना शिकार बनाया.

आरसीबी को बड़ा झटका फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा. डुप्लेसिस को यशस्वी जायसवाल ने रन आउट किया. फाफ 39 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. आरसीबी का चौथा ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा. मैक्सवेल 44 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. अश्विन ने मैक्सवेल को अपना शिकार बनाए. इसके बाद आरसीबी का कोई बल्लेबाज चल नहीं पाया. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11:

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक.

rcb-vs-rr Glenn Maxwell virat kohli vs rr faf du plessis RCB vs RR Live Score royal challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals live virat kohli duck out against Rajasthan virat kohli duck out IPL 2023 Live Sc
Advertisment
Advertisment
Advertisment