RCB vs SRH : डेविड वार्नर की टीम पहले करेगी गेंदबाजी, जानिए पूरी प्लेइंग इलेवन 

आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी अब आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आना होगा और एसआरएच की टीम रनों का पीछा करेगी.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
virat kohliVsDavid Warner

virat kohliVsDavid Warner ( Photo Credit : ians)

Advertisment

आईपीएल 2021 में आज बहुत रोचक मैच है. आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चेलेंजर बेंगलोर से है. जिसमें स्पिनर राशिद खान के सामने ग्लेन मैक्सवेल और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलयर्स की चुनौती होगी. आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी अब आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आना होगा और एसआरएच की टीम रनों का पीछा करेगी. दोनों टीम आईपीएल इतिहास में अब तक 18 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है, जिन्होंने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं आरसीबी को सात मुकाबलों में जीत मिल पाई है, एक मैच परिणाम रहित रहा है.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : ग्लेन मैक्सवेल को RCB में लाने की कब लिखी गई थी पटकथा, जानिए यहां 

सनराइजर्स हैदराबाद ने  एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जारी आईपीएल-14 के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह बेंगलोर का भी दूसरा मुकाबला है. अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी जबकि रॉयल चैलेंजर्स ने अपने पहले और इस सीजन के उद्घाटन मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को अंतिम गेंद पर हराया था. इस बीच आरसीबी की टीम पिछले सीजन में मिली अहम हार का भी बदला चुकाना चाहेगी, जहां पर हैदराबाद ने आरसीबी को एलिमिनेटर में छह विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. दोनों टीमों के बीच की जंग में दो जंग भी देखने को मिलेंगी, एक ओर जहां विराट-वॉर्नर होंगे, तो दूसरी ओर चहल-रााशिद. विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 5911 रन बना चुके हैं, तो वहीं वॉर्नर भी 5257 रनों बनाकर पांचवें स्थान पर हैं. दूसरी ओर चहल भी आरसीबी के लिए अपने 100वें मैच में कुछ कमाल करना चाहेंगे, जिन्होंने अब तक 121 विकेट चटकाए हैं. वहीं राशिद भी 77 विकेट के अपने आंकड़े को आगे बढ़ाना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें : RCB vs SRH Dream XI Team : आज के मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम 

ये रही सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : रिद्धिमान साहा, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शाहबाज नदीम. 

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान और जे. सुचित.

ये रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पूरी टीम  : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीकल, फिन एलेन (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटिदार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, काइल जैमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सूयश प्रभुदेसाई और केएस भरत.

Source : Sports Desk

ipl-2021 sunrisers-hyderabad-vs-royal-challengers-bangalore RCBvsSRH
Advertisment
Advertisment
Advertisment