RCB vs SRH Head to Head Record : आज के मैच में जानिए किसका पलड़ा है भारी 

विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी आज शाम को डेविड वार्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
SRH Vs RCB

RCBvsSRH HtoH ( Photo Credit : File)

Advertisment

आईपीएल 2020 में अब प्‍लेआफ की रेस रोचक हो गई है. आईपीएल के इस सीजन में अभी तक केवल चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस प्‍लेआफ में अपनी जगह बना चुकी है. वहीं एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स प्‍लेआफ की लड़ाई से बाहर हो चुकी है. बाकी छह टीमें प्‍लेआफ में पहुंचने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. आईपीएल 2020 के प्‍लेआफ में पहुंचने के लिए अब विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी और डेविड वार्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच है. आज का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों की कोशिश होगी कि मैच जीतकर प्‍लेआफ में अपनी जगह सुरक्षित की जाए. हालांकि दोनों टीमों को ये भी पता है कि ये आसान नहीं होने वाला. 

यह भी पढ़ें : RCB vs SRH : विराट कोहली और डेविड वार्नर किसे करेंगे अंदर, किसे बाहर, जानिए संभावित प्‍लेइंग XI 

लगातार दो हार झेलने के बाद विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी आज शाम को डेविड वार्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी. हालांकि विराट कोहली की टीम के लिए यह काम आसान नहीं होगा, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. पिछले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराया है. अभी तक केवल चेन्नई सुपर किंग्स ही ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2020 RCB vs SRH: कब-कहां और कैसे देखें सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखें Live Telecast

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 15 मैच हो चुके हैं. इसमें से सात मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ मैचों में जीत हासिल की है. यानी लड़ाई लगभग बराबरी की है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था, लेकिन विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. आईपीएल के इसी सीजन यानी 2020 में जब ये दोनेां टीमें आमने सामने आई थीं, तब विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को दस रन से हराया था. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद  की टीम जब रनों का पीछा करने आई तो पूरी टीम 19.4 ओवर में 153 रन ही बना सकी और दस रन से मैच आरसीबी ने जीत लिया. इस मैच में आरसीबी की ओर से देवदत्‍त पडि्डकल ने 56 और एबी डिविलियर्स ने 51 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें : कपिल देव 1983 विश्‍व कप दिलाने वाली टीम से मिलना चाहते हैं, जानिए क्‍यों 

दोनों टीमों की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं, विराट कोहली अब तक इस आईपीएल में सबसे ज्‍यादा 424 रन बना चुके हैं, वहीं देवदत्‍त ने भी 417 रन बनाए हैं, तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्‍होंने 339 रन अब तक इस आईपीएल में बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल इस साल अभी तक 18 विकेट लेकर नंबर वन पर काबिज हैं, वहीं क्रिस मॉरिस के 11 विकेट हैं, तीसरे पायदान पर इशुरू उड़ाना हैं, जिनके नाम आठ विकेट हैं. बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो डेविड वार्नर के नाम 370 रन हैं, मनीष पांडे अब तक 354 रन बना चुके हैं, वहीं जॉनी वेयरेस्‍टो भी 345 रन बना चुके हैं, वहीं गेंदबाजी में राशिद खान के 17 विकेट, टी नटराजन के 13 विकेट और संदीप शर्मा के आठ विकेट हैं.  

Source : Sports Desk

sunrisers-hyderabad royal-challengers-bangalore ipl-2020 SRHvsRCB RCBvsSRH
Advertisment
Advertisment
Advertisment