इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें (IPL) सीजन के प्लेऑफ की रेस रोचक हो गई है. मुंबई इंडिंयस (Mumbai Indians) ने तो क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन बाकी तीन स्थान के लिए जंग जारी है और इस रेस में जो भी टीमें शामिल हैं, उनमें विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी शामिल हैं. ये दोनों टीमें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और अपनी पूरी ताकत लगा इस मैच को जीतना चाहेंगी
शारजाह की पीच और मौसम का हाल
इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हैदराबाद खेल चुकी है. अब आईपीएल खत्म होने वाला है इसलिए विकेट थोड़ी स्लो हो रही है. टॉस जीतकर दोनों में से कोई भी कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा. हालांकि मैदान काफी छोटा है लेकिन यहां अच्छी गेंदबाजी से मैच को जीता जा सकता है. बात अगर शारजाह के मौसम की करें तो यहां आज 32 डिग्री का तापमान रहने वाला है. नमी 49% की होगी जबकि हवां की रफ्तार 24 किमी की होगी. ओस से यहां थोड़ा बहुत फर्क पड़ सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन
Source : Sports Desk