दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन के 55वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच एक तरह से वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल की तरह है, जिसमें जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. हालांकि हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी लेकिन उसके लिए दूसरी टीमों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा.
आईपीएल 2020 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें आमने सामने हैं. दोनों के लिए ये मैच अहम हैं. इससे पहले जब आईपीएल में ये दोनों टीमें एक दूसरे के सामने थी, तब दिल्ली ने आरसीबी को हरा दिया था. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों के लिए मैच बहुत ज्यादा जरूरी है. प्ले ऑफ में अगर किसी दूसरे के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं होना तो हर हाल में एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर भी 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन उनका रेन रेट अच्छा है.
इससे पहले जब आईपीएल में ये दोनों टीमें एक दूसरे के सामने थी तब दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को हरा दिया था. आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों के बीच 24 मैच खेले गए हैं. इनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी है क्योंकि उन्होंने 14 मुकाबले जीते हैं जबकि दिल्ली के खाते में 9 जीत है. दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो दिल्ली ने तीन मैच और आरसीबी ने दो मैच जीते हैं.
साल 2008 से देखा जाए तो इस साल दिल्ली ने दोनों मुकाबले जीते थे. साल 2009 में एक मैच दिल्ली ने जीता और एक मैच आरसीबी ने अपने नाम किया. साल 2010 में दिल्ली ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. साल 2011 में एक मैच खेला गया जिसको आरसीबी ने अपने नाम किया था. साल 2012 में दोनों मैच रेड आर्मी यानी आरसीबी ने जीते. साल 2013 में आरसीबी ने दो मैच जीते लेकिन इसमें एक मैच सुपर ओवर में अपने नाम किया. साल 2014 में आरसीबी ने दोनों मुकाबले जीते. साल 2015 में एक मैच का नतीजा नहीं निकाला और एक मैच बेनतीजा रहा. 2016 में दिल्ली ने एक और आरसीबी ने एक मैच जीता था. साल 2017 और 2018 आरसीबी के नाम रहा खेले गए दो-दो मैच आरसीबी ने जीते. पिछला साल यानी 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने खेले गए दो मुकाबलों को अपने नाम किया था. अब देखना होगा कि इस साल दिल्ली क्या पिछले साल के प्रदर्शन को दोहरा पाती है या नहीं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन : देवत्त पडिकल, जोश फिलिपे, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शहबाज अहमद, क्रिस मोरिस, इसुरु उडाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत, डेनियल सैम्स, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्खे
Source : Sports Desk