IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. अब पोंटिंग अगले सीजन फ्रेंचाइजी के साथ नजर नहीं आएंगे. DC ने एक इमोशनल पोस्ट के सात कोच को विदाई दी. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि रिकी पोंटिंग का जाना कहीं ना कहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसा क्यों? आइए आपको बताते हैं इसकी वजह...
दिल्ली कैपिटल्स की कमी होगी दूर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से रास्ते अलग कर लिए हैं. यकीनन फैंस इस फैसले से निराश हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये फैसला कहीं ना कहीं दिल्ली के फेवर में ही काम करने वाला है. असल में, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इस फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ में कई बड़े नाम शामिल हैं. सौरव गांगुली इस टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं और रिकी पोंटिंग हेड कोच थे. इतना ही नहीं, प्रवीण आमरे असिस्टेंट कोच, जेम्स होप्स बॉलिंग कोच, बिजु जॉर्ज फील्डिंग कोच हैं.
कहते हैं ना जरूरत से ज्यादा टैलेंट भी परेशानी का सबब बन सकता है. ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी हुआ है. अब जब ड्रेसिंग रूम में इतने बड़े-बड़े नाम होंगे, तो जाहिर तौर पर फैसलों पर एकमत होना मुश्किल होगा और टीम की परेशानी बढ़ेगी. ऐसे में अब पोंटिंग के जाने के बाद दिल्ली के खेमे में सबसे बड़ा नाम सौरव गांगुली का है. ऐसे में अब ये टीम सौरव गांगुली और ऋषभ पंत के साथ IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बेहतर टीम तैयार करके मजबूती से वापसी कर सकती है.
रिकी पोंटिंग के कार्यकाल में ऐसा रहा DC का प्रदर्शन
रिकी पोंटिंग ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. पोंटिंग भी DC के ट्रॉफी के सूखे को खत्म नहीं करा पाए. हालांकि, उनके कार्यकाल में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार (IPL 2020) में फाइनल तक का सफर तय किया. वहीं, 2019, 2020 और 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स अभी भी पहली ट्रॉफी जीतने के लिए बेकरार है. हालांकि, आईपीएल 2024 में पोटिंग की कोचिंग और ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 6वें स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी.
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं ये 5 एथलीट, लिस्ट में 4 महिलाएं शामिल
Source : Sports Desk