Advertisment

IPL 2025: 'हमेशा आपको सबक सिखाता...', अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ पर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीरदार नहीं मिला. इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ का होना सभी को हैरान किया. अब शॉ को लेकर पंजाब किंग्स के हेड कोच रिंकी पोटिंग का बड़ा बयान आया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Prithivi Shaw

अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ पर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान (Social Media)

Advertisment

Prithvi Shaw: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिन पर सभी टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा. वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा. वहीं केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये दिए. जबकि पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रहे. पृथ्वी शॉ का अनसोल्ड होना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और पंजाब किंग्स के हेड कोचिंग रिकी पोंटिंग का बयान आया है.

रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ के बारे में कहा, "मैंने जिन खिलाड़ियों के साथ काम किया है उनमें पृथ्वी सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी थे. लेकिन यह दुखद है कि वह अनसोल्ड रहे और फिर उनका नाम एक्सीलेटर राउंड में भी नहीं आया. कई टीमें उन पर नजर रख रही थीं, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने खेल को वो सम्मान नहीं दिया जिसकी जरूरत थी. खेल हमेशा आपको सबक सिखाता है."

IPL 2024 की प्लेइंग 11 में नहीं किए गए शामिल

पृथ्वी शॉ को भारत का अगला स्टार क्रिकेटर कहा जा रहा था. उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक लगाकर अपना दमखम दिखाया था, लेकिन लगातार खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया. इसके अलावा वो कई विवादों में भी घिरे, जिसे उनके क्रिकेट करियर पर असर पड़ा. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 से शॉ को बाहर किया जाना और हाल ही में मुंबई की रणजी टीम से बाहर होना उनके करियर के लिए बड़ा झटका था.

CSK से रिलीज होने के बाद शार्दुल ठाकुर भी रहे अनसोल्ड

इसके अलावा पंजाब किंग्स (PBKS) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "सिर्फ 2 साल पहले हमने शार्दुल पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन अब वह अनसोल्ड हैं. इससे साबित होता है कि क्रिकेट में सफलता सिर्फ टैलेंट पर ही नहीं, बल्कि निरंतरता और अनुशासन पर भी निर्भर करती है."

पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 79 मैचों में 147.5 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं. जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. शार्दुल ठाकुर ने 95 आईपीएल मैचों में 9.23 की इकॉनमी से 94 विकेट लिए हैं. अब ये दोनों भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में खेलते नजर नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें:  Video: CSK की टीम खुलेआम करती थी मैच फिक्सिंग, IPL के फाउंडर ललित मोदी ने पूर्व ICC चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप

IPL 2025 ipl-news-in-hindi punjab-kings pbks indian premier league ricky ponting Prithvi Shaw Indian Premier League 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment