मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स बनेगी चैंपियन! जानें क्या बोले रिकी पोंटिंग

IPL 2020 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ricky ponting6

रिकी पोंटिंग( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम पहली बार आईपीएल (IPL) के फाइनल में पहुंची है और पूरी टीम इस बार खिताब जीतने को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही है. हेड कोच रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) भी मानते हैं कि इस बार दिल्ली के पास पहली बार चैम्पियन बनने के लिए जरूरी 'आग' है. दिल्ली की टीम को मंगलवार को दुबई (Dubai) में ही चार बार की चैम्पियन मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ना है.

ये भी पढ़ें- IPL 2020: फाइनल मुकाबले से पहले हिटमैन का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

पोंटिंग ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, "हम में मुम्बई को हराने के लिए जरूरी आग है. मुम्बई की टीम अगर सोच रही होगी कि एक टीम जिससे उसे नहीं भिड़ना चाहिए था वह हम हैं. हमने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है. हालात को अपने अनुरूप किया है, उससे मुझे लगता है कि हम खिताब जीत सकते हैं." पोंटिंग ने हालांकि यह माना कि टूर्नामेंट में यहां तक का सफर इनकी टीम के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

ये भी पढ़ें- Womens T20 Challenge Final : सुपरनोवाज को हराकर टेलब्लेजर्स बनी चैंपियन

पोंटिंग ने कहा, "हमारी आकांक्षाएं काफी ऊंची थीं. हमें पता था कि हमारी टीम काफी अच्छी है. हमने शानदार शुरुआत की लेकिन बाद में हम लय से भटक गए. इसके बाद हमारे खिलाड़ियों ने दो अच्छे मैच निकाले और अब हमारे सामने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है और हमें यकीन है कि तीसरी बार भी हम लकी साबित होंगे."

ये भी पढ़ें : IPL Final कोई भी जीते, MI के कप्‍तान रोहित शर्मा बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. दिल्ली डेयरडेविल्स के रूप में खेलते हुए इस टीम ने 2008 और 2009 में सेमीफाइनल खेला था लेकिन इसके बाद कई सालों तक वह प्लेऑफ भी नहीं खेल सकी थी. बीते साल इस टीम ने नए नाम के साथ प्लेऑफ खेला और अब फाइनल खेल रही है.

Source : IANS

Rohit Sharma ipl mi mumbai-indians shreyas-iyer delhi-capitals ipl-2020 dc ipl-13 indian premier league ricky ponting mumbai indians vs delhi capitals MI vs DC Dubai Dubai International Cricket Stadium IPL 2020 Final
Advertisment
Advertisment
Advertisment