IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग हो गए. तभी से फैंस के मन में सवाल आ रहा है कि अब IPL 2025 में KKR का कप्तान कौन होगा? इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि कोलकाता अपने रिटेंशन में से ही एक प्लेयर को कप्तान बनाने की प्लानिंग कर रही है. आइए आपको बताते हैं कि कौन अपकमिंग सीजन में श्रेयस अय्यर की जगह ले सकता है.
KKR ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह (13 करोड़), आंद्र रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है. कप्तान श्रेयस अय्यर ने KKR से अलग होने की इच्छा जाहिर की और फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. ऐसे में अब 3 बार की चैंपियन कोलकाता को नए कप्तान की तलाश है.
कौन बनेगा IPL 2025 में KKR का कप्तान?
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन होगा? फ्रेंचाइजी ने फर्स्ट रिटेंशन के रूप में रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह ही आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह टीम की अगुवाई करेंगे. हालांकि, फ्रेंचाइजी की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.
पहले खबरें आ रही थीं कि कोलकाता कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव से बात कर रही है. मगर, मुंबई इंडियंस द्वारा सूर्या के रिटेन होने के बाद इन सभी खबरों पर फुल स्टॉप लग गया है. नतीजन, रिंकू अपकमिंग सीजन में KKR की कप्तानी करते दिख सकते हैं.
रिंकू ने कप्तानी में किया है खुद को साबित
IPL 2023 में आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाने के बाद से रिंकू सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. नतीजन, वह आज भारत की टी-20 टीम का हिस्सा बन चुके हैं. हाल ही में उन्होंने यूपी टी-20 लीग मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी की थी. रिंकू की कप्तानी वाली इस टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. हालांकि, फाइनल मैच में रिंकू इंडिया ए से जुड़ गए थे. इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में माधव कौशिक ने कमान संभाली और यूपी टी-20 लीग की ट्रॉफी उठाई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, अय्यर और केएल... जानें किन टीमों के बनने वाले हैं कप्तान, नीलामी से पहले हुआ क्लीयर!